G20 Summit Day 2 Updates: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी जी20 की अध्यक्षता, पीएम बोले- ये गर्व की बात
G20 Summit in Bali News Updates इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जी7 देशों के नेताओं ने मिसाइल हमले को लेकर चर्चा की। अमेरिका ने कहा कि हम नाटो के एक-एक इंच क्षेत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाइडन ने कहा कि हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं जैसा पहले करते आ रहे हैं। उधर, पीएम मोदी ने सम्मेलन के अंतिम दिन अपना संबोधन दिया।
G20 Summit 2022: इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी सोमवार रात यहां पहुंच गए थे। मोदी ने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने सम्मेलन के अंतिम दिन अपना संबोधन दिया। मोदी ने कहा कि भारत जी20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व जी20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
जर्मन चांसलर के साथ इस साल तीसरी मुलाकात- प्रधानमंत्री मोदी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, इस साल यह हमारी तीसरी मीटिंग है। उन्होंने बताया, हमने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत करने, रक्षा सहयोग को बढ़ाने और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।
जर्मन चांसलर के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक
इंडोनेशिया के बाली में जारी समिट के अंतिम दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz ) के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के PM ली सीन लुंग की द्विपक्षीय वार्ता
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग (Lee Hsien Loong) की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों, रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन इकोनामी के मुद्दों पर दोनों प्रमुखों ने चर्चा की।
मोदी और मैक्रों में हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में बातचीत की। विभिन्न विषयों पर उनके बीच सार्थक विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग को बढ़ाया जाए।
एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा भारत
भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी।
G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात
पीएम ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।
भारत को सौंपी गई जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता
जी20 शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होने जा रहा है। इंडोनेशिया ने जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को सौंप दी है।
#WATCH इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी।
भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। pic.twitter.com/ie9Jkb9QkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
G-20 Summit: पीएम मोदी ने किया संबोधित
पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि भारत जी20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व जी20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठक
भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिलेंगे। इससे भारत-यूके की व्यापक साझेदारी की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। बहुक्षेत्रीय साझेदारी की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री इटली के पीएम से भी मिलेंगे।
सभी को मिले डिजिटल परिवर्तन का लाभ
मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह हम जी-20 नेताओं की जिम्मेदारी है कि डिजिटल परिवर्तन के लाभ मानव जाति के एक छोटे से हिस्से तक ही सीमित न हों।
वित्तीय समावेशन में आगे भारत- मोदी
मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत के 40% से अधिक रीयल टाइम भुगतान यूपीआई के जरिए हुए। इसी तरह, हमने डिजिटल पहचान के आधार पर 460 मिलियन नए बैंक खाते खोले। भारत आज वित्तीय समावेशन में आगे हो गया है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में बोली PM Modi
पीएम मोदी ने जी20 समिट में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के तीसरे चरण को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के भारत के अनुभव ने हमें दिखाया है कि अगर हम डिजिटल आर्किटेक्चर को समावेशी बनाते हैं, तो यह सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन ला सकता है।
जर्मनी, इटली, यूके... कई देशों के नेताओं से मिलेंगे पीएम
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी इंडोनेशिया, स्पेन, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूके के नेताओं से भी वार्ता करेंगे।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सत्र में हिस्सा लेंगे मोदी
पीएम मोदी बाली में हैं। मोदी G20 लीडर्स समिट के 17वें संस्करण में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सत्र में भाग लेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने की Dmytro Kuleba से बात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba से बातचीत की है। ब्लिंकन ने कहा कि रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो गई है। हम दोनों ने पोलैंड में विस्फोट पर भी चर्चा की। हम यूक्रेन के साथ तब तक बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Emmanuel Macron से गले लगकर मिले मोदी
पीएम मोदी ने फ्रांस इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की। दोनों नेता एक-दूसरे को गले लगाते नजर भी आए।
#WATCH | PM Modi meets with French President Emmanuel Macron during the #G20Summit2022 in Bali, Indonesia
(Source: DD) pic.twitter.com/XWl7iWy7qo
— ANI (@ANI) November 16, 2022
शिखर सम्मेलन स्थल पहुंचे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर चुके हैं।
बाली (इंडोनेशिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। #G20Summit pic.twitter.com/TZM4zt6YGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
पीएम मोदी और बाइडन ने गर्मजोशी से किया अभिवादन
पीएम मोदी और जो बाइडन बाली के मैंग्रोव वन में थे। इस दौरान पीएम मोदी और बाइडन ने एक दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी और बाइडन के साथ मुलाकात हुई थी। दोनों नेता गर्मजोशी के साथ मिले थे।
PM Modi और ऋषि सुनक की होगी मुलाकात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पोलैंड पर मिसाइल अटैक की निंदा
बाली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर नाटो और G7 नेताओं ने पोलैंड पर मिसाइल हमले को लेकर संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में मिसाइल हमलों की निंदा की गई है। नेताओं ने कहा कि हमने यूक्रेन के साथ सीमा के पास पोलैंड के पूर्वी हिस्से में हुए विस्फोट पर चर्चा की।
G20 Summit 2022: सीढ़ियों पर लड़खड़ाए बाइडन
जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन बाली में मैंग्रोव वन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें संभाला।
#WATCH | US President Joe Biden stumbles at the stairs as Indonesian President Joko Widodo holds him during their visit to a Mangrove forest in Bali at #G20Summit2022 pic.twitter.com/5graKRK82K
— ANI (@ANI) November 16, 2022
पोलैंड पर मिसाइल हमले की होगी जांच- Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड में मिसाइल गिरने के मामले की जांच कराने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि इसे रूस की तरफ से दागा गया होगा।
यूक्रेन को पूरा समर्थन- बाइडन
पश्चिमी यूक्रेन पर मिसाइल से हमले हो रहे हैं। हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं जैसा पहले करते आ रहे हैं। हम उन्हें अपनी रक्षा करने की क्षमता देने के लिए जो कुछ भी करना होगा करेंगे।
मैंग्रोव वन का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य G20 नेताओं ने G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन बाली में मैंग्रोव वन का दौरा किया।