इंडोनेशिया में भूकंप के बाद कई इमारतें हुईं बर्बाद, सुनामी की चेतावनी जारी
मौसम एजेंसी के अनुसार मुख्य झटके के बाद कमजोर से मध्यम स्तर के तीन झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने प्रांत और निकटवर्ती दक्षिण पूर्व सुलावेसी प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। तीव्रता 7.5 मापी गई।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 11 Jan 2023 04:27 AM (IST)
जकार्ता, आईएएनएस। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद 100 से अधिक घर और अन्य इमारतें नष्ट हो गईं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी के मुताबिक, भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान केपुलुआन तनिंबर जिले में हुआ है, जहां भूकंप से 92 घर, एक कार्यालय भवन और एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हुई है।
प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भूकंप से मलूकु बरत दया जिले में 32 घर नष्ट हो गए। हालांकि, निवासियों को घर छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ा, क्योंकि केवल एक व्यक्ति को चोट लगी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन राहत प्रयासों को तैयार करने के लिए एक समन्वय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें चावल, कंबल, टेंट, दवाएं और अन्य सहायता के वितरण की तैयारी शामिल थी।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:47 बजे आया। इसका केंद्र केपुलुआन तनिंबर जिले के उत्तर-पश्चिम में 148 किलोमीटर की दूरी पर और समुद्र तल के नीचे 131 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मौसम एजेंसी के अनुसार, मुख्य झटके के बाद कमजोर से मध्यम स्तर के तीन झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने प्रांत और निकटवर्ती दक्षिण पूर्व सुलावेसी प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।More than 100 houses and other buildings were destroyed after a 7.5-magnitude #earthquake struck Indonesia's eastern province of #Maluku, an official and weather agency said. pic.twitter.com/pysl2VGBoB
— IANS (@ians_india) January 10, 2023