Move to Jagran APP

G7 Summit: ‘पूरे विश्व के लिए बड़ा मुद्दा है युद्ध’ जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 20 May 2023 04:05 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने हिरोशिमा में की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। रूस द्वारा पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि-

यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है...इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।

ये बैठक तब हुई जब यूक्रेनी नेता व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान आए हैं। उन्हें पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करना था।