Move to Jagran APP

Japan Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई तीव्रता

जापान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मांपी गई। भूकंप में किसी के हताहत होने की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरौं और ऑफिसों से बाहर निकल गए हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 28 Dec 2023 03:44 PM (IST)
Hero Image
भूकंप के तेज झटके से हिली जापान की धरती (फाइल फोटो)

एएनआई, टोक्यो। जापान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मांपी गई। भूकंप में किसी के हताहत होने की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि, भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरौं और ऑफिसों से बाहर निकल गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की वजह से सुनामी की आशंका से इनकार किया है। वहीं, भूकंप की गहराई धरती के दस किलोमीटर अंदर बताई गई है।

खबर अपडेट की जा रही है...

ये भी पढ़ें: South Korea: उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने सेना को दिए युद्ध की तैयारी तेज करने के आदेश - राज्य मीडिया