उत्तर कोरिया की हरकतों पर नजर रखने के लिए जापान ने लांच की सेटेलाइट
Japan launches satellite उत्तर कोरिया की हरकतों पर नजर रखने के लिए जापान ने एक मिसाइल लॉन्च की। सैन्य क्षमता को तेजी से विकसित करने के लिए प्रयासरत जापान के लिए यह एक अहम कदम है। उत्तर कोरिया की ओर से लांच की गई एक मिसाइल के 1988 में जापान की ओर से गुजरने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।
एपी, टोक्यो। Japan launches satellite उत्तर कोरिया की हरकतों पर नजर रखने के लिए जापान ने शुक्रवार को एक सेटेलाइट लांच की है। यह उत्तर कोरिया के सैन्य स्थलों पर नजर रखेगी। मित्सुबिशी हेवी इंडस्टि्रयल लिमिटेड की ओर से एच2ए को राकेट को लांच किया गया था।
खराब मौसम में भी तस्वीर लेने में सक्षम है सेटेलाइट
दक्षिण पश्चिम जापान स्थित तेनेगाशिमा अंतरिक्ष सेंटर से यह प्रक्षेपण हुआ। सैन्य क्षमता को तेजी से विकसित करने के लिए प्रयासरत जापान के लिए यह एक अहम कदम है। यह सेटेलाइट खराब से खराब मौसम में भी तस्वीर लेने में सक्षम है।
उत्तर कोरिया की ओर से लांच की गई एक मिसाइल के 1988 में जापान की ओर से गुजरने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद 10 सेटेलाइट का एक नेटवर्क तैयार करना है, जो किसी भी मिसाइल हमले से पहले सचेत करने में सहायक हो सके।
लंबी दूरी की मिसाइल टामहाक तैनात करने पर जोर
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के अंतर्गत सरकार अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल टामहाक और अन्य क्रूज मिसाइल को अगले वर्ष के शुरुआत तक तैनात करने पर जोर दे रही है।