एक कैंची की वजह से पूरे एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, 36 फ्लाइट रद्द; 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी
जापान के सबसे मशहूर एयरपोर्ट न्यू चिटोस में शनिवार को एक कैंची के गायब होने से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने 36 उड़ानें रद्द कर दी गई और 200 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। वहीं कई यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर एंट्री तक नहीं मिल पाई। दरअसल भारी भीड़ को देखते हुए ये कदम उठाए गए।
डिजिटल डेस्क, तोक्यो। जापान के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर कैंची के गायब होने से शनिवार को अफरा-तफरी मच गई। इस वजह से 36 उड़ानें रद्द कर दी गई और 200 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जापान का ये एयरपोर्ट जाना जाता है।
शनिवार को एयरपोर्ट के अंदर एक रिटेल आउटलेट ने कैंची गायब होने की सूचना दी। इसके बाद तलाशी शुरू की गई। इस दौरान एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच कम से कम दो घंटे के लिए रोक दी गई।
कई यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस जाना पड़ा
BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा जांच के निलंबन के कारण भारी बैकलॉग हो गया और एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लग गई। कई यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। भारी भीड़ को देखते हुए ये कदम उठाए गए। कई प्रभावित यात्रियों ने अपनी निराशा व्यक्त की।【新千歳空港】「安全に関わる疑義」制限区域内の旅客全員が保安検査やり直し
— とれいんふぉ + (@Trainfo_Update) August 17, 2024
pic.twitter.com/eLIuD2tvRh
हालांकि, गायब कैंची उसी दुकान में पाई गई जहां से गायब हुई थीं। जापानी प्रसारक एनएचके के अनुसार, कैंची मिलने के बाद भी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की कि ये वहीं गायब कैंची है या नहीं। इस मामले को लेकर पर्यटन मंत्रालय ने जांच करने के आदेश दिए है।