जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच त्रिपक्षीय बैठक, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर होगी खास चर्चा
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका के नेता रविवार को कंबोडिया में मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को दूर करेंगे। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Fri, 11 Nov 2022 08:01 AM (IST)
टोक्यो, रायटर। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को कंबोडिया में बातचीत करेंगे। ये जानकारी क्योडो समचार एजेंसी ने शुक्रवार को दी। बाइडन और किशिदा की बैठक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल (Yoon Suk-yeol) के साथ भी निर्धारित है। इस त्रिपक्षीय बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर खास चर्चा होने की उम्मीद है।
यूं ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरिया-अमेरिका-जापान शिखर सम्मेलन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को किया जाएगा दूर
वहीं, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के नेता रविवार को कंबोडिया में मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे को दूर करेंगे।व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन के हवाले से कहा गया कि ये सभी नेता पूरे भारत-प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें: Zero Covid Policy: शून्य-कोविड नीति में चीन नहीं करेगा कोई बदलाव, पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने किया समर्थन