पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी फटने से जापान में बजी खतरे की घंटी, सुनामी आने की आशंका
पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फटने से जापान में सुनामी आने की संभावना है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी सुनामी के संभावित खतरे का आकलन करने में जुटी हुई है। एजेंसी के मुताबिक न्यू ब्रिटेन द्वीप पर माउंट उलावुन सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फट गया। इससे 15 हजार मीटर यानी 50 हजार फीट ऊंचा धुएं का गुबार देखा गया।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:29 PM (IST)
एपी, टोक्यो। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फट गया, जिससे जापान में सुनामी (Tsunami in Japan) आने की संभावना है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) सुनामी के संभावित खतरे का आकलन करने में जुट गई है।
50 हजार फीट तक ऊपर उठा धुआं
एजेंसी (JMA) के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन द्वीप पर माउंट उलावुन सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फट गया। इससे 15 हजार मीटर यानी 50 हजार फीट ऊंचा धुएं का गुबार देखा गया।
डार्विन, ऑस्ट्रेलिया के ज्वालामुखी राख सलाहकार केंद्र का हवाला देते हुए जेएमए ने कहा कि वह संभावित प्रभाव का आकलन कर रही है। इसमें सोमवार के बाद आने वाली सुनामी का खतरा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल का बड़ा दावा, बंधक बनाई गई महिला सैनिक की अल-शिफा अस्पताल में हमास ने की थी हत्या