Move to Jagran APP

पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी फटने से जापान में बजी खतरे की घंटी, सुनामी आने की आशंका

पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फटने से जापान में सुनामी आने की संभावना है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी सुनामी के संभावित खतरे का आकलन करने में जुटी हुई है। एजेंसी के मुताबिक न्यू ब्रिटेन द्वीप पर माउंट उलावुन सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फट गया। इससे 15 हजार मीटर यानी 50 हजार फीट ऊंचा धुएं का गुबार देखा गया।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:29 PM (IST)
Hero Image
पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी फटने से जापान में आ सकती है सुनामी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एपी, टोक्यो। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फट गया, जिससे जापान में सुनामी (Tsunami in Japan) आने की संभावना है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) सुनामी के संभावित खतरे का आकलन करने में जुट गई है।

50 हजार फीट तक ऊपर उठा धुआं

एजेंसी (JMA) के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन द्वीप पर माउंट उलावुन सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फट गया। इससे 15 हजार मीटर यानी 50 हजार फीट ऊंचा धुएं का गुबार देखा गया।

डार्विन, ऑस्ट्रेलिया के ज्वालामुखी राख सलाहकार केंद्र का हवाला देते हुए जेएमए ने कहा कि वह संभावित प्रभाव का आकलन कर रही है। इसमें सोमवार के बाद आने वाली सुनामी का खतरा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल का बड़ा दावा, बंधक बनाई गई महिला सैनिक की अल-शिफा अस्पताल में हमास ने की थी हत्या

सोमवार के बाद आ सकती है सुनामी

JMA ने कहा कि ज्वालामुखी फटने के लगभग तीन घंटे बाद पहली सुनामी लहरें सोमवार के बाद इज़ू और ओगासावारा द्वीपों तक पहुंच सकती है। हालांकि, एजेंसी ने सुनामी के संभावित असर को लेकर कोई भी भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: Houthi Rebels: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में भारत आ रहे इजरायली जहाज का अपहरण किया, 25 सदस्यों को बनाया बंधक