Move to Jagran APP

जापान के 41 साल के युवक को चढ़ा इश्क का रोग, एनिमे किरदार से की थी शादी; अब केक शेयर कर मनाई 6 वीं सालगिरह

एनिमे किरदार की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि जापान के शख्स ने उससे शादी ही रचा डाली। अब अपनी छठी शादी की सालगिरह मनाई। कोंडो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने प्यार का इजहार किया जहां उन्होंने 4 नवंबर को अपनी सालगिरह के लिए लाए गए केक की रसीद साझा की। केक पर लिखा था मुझे मीकू बहुत पसंद है। छह साल की सालगिरह मुबारक।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 08 Nov 2024 10:47 AM (IST)
Hero Image
जापान के शख्स ने एनिमे किरदार से की शादी (फोटो-सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इश्क का रोग बहुत खतरनाक होता है, इंसान ऐसे में एआई चैटबॉट और होलोग्राम से लेकर रोबोट तक सबसे अजीब जगहों पर प्यार पा सकते हैं। ऐसे में लोग प्यार को एक नए स्तर पर ले जाते हैं। हम जापान के 41 साल के अकिहिको कोंडो के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने वर्चुअल सिंगर हात्सुने मिकू से 'खुशी से शादी' की है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि एक जापानी व्यक्ति में एक एनिमे किरदार की दीवानगी इस कदर बढ़ी, कि उन्होंने उससे शादी ही रचा डाली। अब अपनी छठी शादी की सालगिरह मनाई। कोंडो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने प्यार का इजहार किया, जहां उन्होंने 4 नवंबर को अपनी सालगिरह के लिए लाए गए केक की रसीद साझा की।

केक भी किया शेयर

केक पर लिखा था, "मुझे मीकू बहुत पसंद है। छह साल की सालगिरह मुबारक।'' साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोंडो ने कहा कि सेकेंडरी स्कूल से पहले ही वह महिलाओं में रोमांटिक रूप से दिलचस्पी रखता था

चीजें तब बदल गईं जब लंबे, फिरोजा पिगटेल वाले 16 वर्षीय पॉप सिंगर के रूप में एक वोकलॉइड सॉफ्टवेयर वॉयसबैंक (गायन आवाज सॉफ्टवेयर) हत्सुने मिकू को 2007 में क्रिप्टन फ्यूचर मीडिया की तरफ से जारी किया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐसे कैरेक्टर ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया होगा।

कैसे हुआ एनिमे कैरेक्टर से प्यार?

एक ऐसी कहानी में जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, "क्या यह सच है?", कैरेक्टर जारी होने के तुरंत बाद कोंडो को मिकू से प्यार हो गया। इस जुनून के कारण कोंडो को काम पर भी धमकाया जाने लगा, जिसके बाद कोंडो ने ऑफिस में बीमारी का बहाना कर लंबी छुट्टी ली।

दिलचस्प है लव स्टोरी

कोंडो का कहना है कि मिकू की आवाज ने उन्हें समाज के साथ फिर से जुड़ने में मदद की और उनकी जान बचाई। उन्होंने रिश्ते में अगला कदम उठाया, होलोग्राम डिवाइस के माध्यम से उसे प्रपोज किया। जिसका बाद मिकू ने तुंरत हां कर दिया।