Move to Jagran APP

जापान में लैंडिंग के दौरान सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में धुएं से हड़कंप, पूरे रनवे को किया गया बंद

सोमवार सुबह अधिकारियों को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के बाएं इंजन में धुआं उठने की सूचना मिली। एयरपोर्ट और फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि धुआं निकलने के बाद छह दमकल की गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं। एयरपोर्ट के रनवे को सुबह 740 बजे से बंद कर दिया गया। विमान में चालक दल सहित 276 यात्री सवार थे।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 12 Aug 2024 10:39 AM (IST)
Hero Image
विमान के बाएं इंजन में धुआं उठने की सूचना मिली थी। (फाइल फोटो)
एजेंसी, टोक्यो। जापान के नारिता एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लैंडिंग करते हुए सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से अचानक धुआं उठने लगा। घटना के बाद नारिता एयरपोर्ट के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के बाएं इंजन में धुआं उठने की सूचना मिली। एयरपोर्ट और फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि धुआं निकलने के बाद छह दमकल की गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं। एयरपोर्ट के रनवे को सुबह 7:40 बजे से बंद कर दिया गया।

विमान में चालक दल सहित 276 यात्री सवार थे

घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस के अधिकारियों ने विमान का घंटे भर निरीक्षण किया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 276 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तान के सुक्कुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, गोलीबारी में पांच की मौत