Move to Jagran APP

Plane Collision: जापान एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर विमानों में हुई जोरदार टक्कर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं; बाल-बाल बचे 289 यात्री

जापान के न्यू चिटोसे एयरपोर्ट पर मंगलवार को 289 यात्रियों को लेकर रनवे पर जा रहा कोरियाई विमान पहले से खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत अथवा नुकसान होने की सूचना नहीं है। क्योडो न्यूज एजेंसी के अनुसार कोरियाई एयरलाइंस का विमान मंगलवार को उड़ान भरने के लिए रनवे पर जाते समय पहले से खाली खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 16 Jan 2024 05:57 PM (IST)
Hero Image
जापान में एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर विमानों में हुई टक्कर (प्रतिकात्मक फोटो)
एपी, टोक्यो। जापान के न्यू चिटोसे एयरपोर्ट पर मंगलवार को 289 यात्रियों को लेकर रनवे पर जा रहा कोरियाई विमान पहले से खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत अथवा नुकसान होने की सूचना नहीं है।

क्योडो न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरियाई एयरलाइंस का विमान मंगलवार को उड़ान भरने के लिए रनवे पर जाते समय पहले से खाली खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया। हालांकि हादसे के बाद आग अथवा ईंधन रिसाव की घटना सामने नहीं आई।

दो विमानों के टक्कर के बाद नहीं लगी आग 

स्थानीय अग्निशमन विभाग ने कहा कि 289 लोगों को ले जा रहा एक कोरियाई एयर विमान उत्तरी जापान के न्यू चिटोस हवाई अड्डे के रनवे पर टैक्सी करते समय खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया, लेकिन इस घटना में विमानों में आग नहीं लगी और न ही कोई घायल हुआ है।

परिवहन अधिकारी हवाई यातायात नियंत्रकों और दो विमानों के बीच हुई इस घातक टक्कर के कारण की जांच कर रहे हैं।

दो सप्ताह पहले भी हुई थी ऐसी घटना 

अभी दो सप्ताह पहले ही जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान और एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई थी। हादसे में छोटे विमान में सवार चालक दल के छह सदस्यों में से पांच की मौत हो गई थी। हानेडा एयरपोर्ट पर हुए हादसे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- US Snow Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 2900 से अधिक फ्लाइट्स रद्द; अब तक चार लोगों की मौत