Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel-Hamas War: इजरायली रक्षा बलों ने आतंकियों पर कसी नकेल, अबतक 2100 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

इजरायल और हमास के बीच में युद्ध जारी है। इस बीच इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने शिन बेट और सीमा पुलिस के साथ समन्वय में यहूदिया और सामरिया में 15 वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। बलों ने 1350 अमेरिकी डॉलर नकद एम-16 राइफलें आग लगाने वाली सामग्री और दर्जनों अवैध वाहन जब्त किए गए। अबतक लगभग 2100 वांछित आतंकियों को पकड़ा जा चुका है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
इजरायली रक्षा बलों ने आतंकियों पर कसी नकेल (फोटो: रायटर)

एएनआई, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच में युद्ध जारी है। इस बीच, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने शिन बेट और सीमा पुलिस के साथ समन्वय में यहूदिया और सामरिया में 15 वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। बलों ने 1350 अमेरिकी डॉलर नकद, एम-16 राइफलें, आग लगाने वाली सामग्री और दर्जनों अवैध वाहन जब्त किए गए।

अब तक कितने आतंकियों की हुई गिरफ्तारी?

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सुरक्षा बलों ने यहूदिया, सामरिया और जॉर्डन घाटी क्षेत्रों में लगभग 2,100 वांछित आतंकवादियों को पकड़ा है, जिनमें से लगभग 1,100 आतंकवादी संगठन हमास से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई तेज, 24 घंटे में 178 फलस्तीनियों की मौत; बेल्जियम के PM ने कहा- रुकना चाहिए नरसंहार

यह भी पढ़ें: युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में दूसरे दिन भी जारी रहे इजरायली हमले, घायलों से भरे अस्पताल