Israel-Hamas war: इजरायल पर हमास युद्ध में अब तक 31 अमेरिकियों की मौत, सरकार ने लेबनान के लिए यात्रा चेतावनी की जारी
Israel-Hamas war इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ से हजारों लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इस जंग में अभी तक 31 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:51 AM (IST)
रायटर्स, वाशिंगटन। हमास और इजरायल के बीच जारी जंग धीरे-धीरे मानवीय त्रासदी में बदल रही है। दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस जंग में अमेरिकी भी शिकार हो रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर हमास के हमले में मारे गए अमेरिकियों की संख्या अब 31 हो गई है। किर्बी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका निर्दोष नागरिकों के जीवन की रक्षा की आवश्यकता के बारे में इजरायल से बात करना जारी रखेगा।
राष्ट्रपति जो बाइडन हमास हमले के बाद अमेरिका को समर्थन दिखाने के लिए इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं।
वहीं, अमेरिका ने लेबनान यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है कि अमेरिकी नागरिक लेबनान की यात्रा न करें।अमेरिकी विदेश विभाग ने इजरायल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे युद्ध की स्थिति का हवाला देते हुए लेबनान के लिए "यात्रा न करने" की चेतावनी दी है।#WATCH | Joint Base Andrews, Maryland: US President Joe Biden departs for Israel.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/lp2A0PHErf
— ANI (@ANI) October 17, 2023
इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए तेज
न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार शाम गाजा एक अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास का दावा है कि इस अस्पताल में सैकड़ों लोग शरण लिए हुए थे। हमास के दावे पर इजरायल ने कहा है कि वह इस खबर की जांच कर रहा है। इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और उसके कई ठिकानों को नष्ट कर दिया।