Move to Jagran APP

Operation Dost: दोस्ती निभा रहा भारत, तुर्किये की मदद के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल तैनात

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 24000 लोगों की मौत हो गई जबकि कई इमारतें मलबे के ढेर में बदल गईं। साथ ही बचावकर्मी मलबे में जिंदगियों की तलाश में जुटे हुए हैं। (फोटो एपी)

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:04 PM (IST)
Hero Image
Operation Dost: दोस्ती निभा रहा भारत, तुर्किये की मदद के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल तैनात
अंकारा, एएनआई। Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत हर मुमकिन सहायता कर रहा है। ऐसे में भारत की ओर से 'ऑपरेशन दोस्त' (Operation Dost) अभियान चलाया गया है। जिसके तहत 13 डॉक्टरों, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट समेत 99 सदस्यीय टीम भूकंप प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भूकंप प्रभावित तुर्किये में 13 डॉक्टरों, ऑर्थो, बेस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, लॉजिस्टिक ऑफिसर्स और तीन चिकित्सा अधिकारियों समेत 99 सदस्यीय टीम लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत कार्य में जुटी हुई है।

ऑपरेशन दोस्त का वीडियो आया सामने

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इमारतें मलबे के ढेर में बदल गईं। साथ ही बचावकर्मी मलबे में जिंदगियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑपरेशन दोस्त का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय जवान एक स्कूल में 60 पैरा फील्ड अस्पताल स्थापित कर लोगों की मदद कर रहे हैं।

पीड़ितों की मदद में जुटे भारतीय जवान

इसी बीच लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श ने 60 पैरा फील्ड अस्पताल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल भारतीय सेना के पैरा-ब्रिगेड का हिस्सा है। तुर्किये पहुंचने के तुरंत बाद हमने एक स्कूल की इमारत में अस्पताल को स्थापित किया। यहां पर लैब और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। हमने तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू कर दिया था।

Turkiye Earthquake: तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

3 दिनों तक मलबे में दबे रहे लोग

उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया था। हमने उन्हें स्थिर किया और हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमने एक दिन पहले तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर साढ़े तीन घंटे लंबी सर्जरी की। मरीज की हालात स्थिर है और उसे अदाना रिफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हमें बीते दिनों 350 और आज 200 मरीज मिले हैं।

Turkiye Earthquake: दो जहाजों पर 3,000 लोगों को शरण देगा तुर्किये, भूकंप में अब तक 24,000 से अधिक लोगों की मौत

Turkiye Earthquake: तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से भारतीय नागरिक सुरक्षित, दूतावास ने की पुष्टि