Operation Dost: दोस्ती निभा रहा भारत, तुर्किये की मदद के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल तैनात
तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 24000 लोगों की मौत हो गई जबकि कई इमारतें मलबे के ढेर में बदल गईं। साथ ही बचावकर्मी मलबे में जिंदगियों की तलाश में जुटे हुए हैं। (फोटो एपी)
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:04 PM (IST)
अंकारा, एएनआई। Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत हर मुमकिन सहायता कर रहा है। ऐसे में भारत की ओर से 'ऑपरेशन दोस्त' (Operation Dost) अभियान चलाया गया है। जिसके तहत 13 डॉक्टरों, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट समेत 99 सदस्यीय टीम भूकंप प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भूकंप प्रभावित तुर्किये में 13 डॉक्टरों, ऑर्थो, बेस्ट ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन, कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, लॉजिस्टिक ऑफिसर्स और तीन चिकित्सा अधिकारियों समेत 99 सदस्यीय टीम लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत कार्य में जुटी हुई है।
ऑपरेशन दोस्त का वीडियो आया सामने
तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इमारतें मलबे के ढेर में बदल गईं। साथ ही बचावकर्मी मलबे में जिंदगियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑपरेशन दोस्त का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय जवान एक स्कूल में 60 पैरा फील्ड अस्पताल स्थापित कर लोगों की मदद कर रहे हैं।#WATCH | #OperationDost continues in Turkey, days after powerful earthquakes hit the country and Syria, claiming at least 24,000 lives
Visuals from a school building in Hatay where 60 Para Field Hospital of the Indian Army is providing medical aid & relief measures to the people pic.twitter.com/g8m46B5Efk
— ANI (@ANI) February 11, 2023
पीड़ितों की मदद में जुटे भारतीय जवान
इसी बीच लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श ने 60 पैरा फील्ड अस्पताल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल भारतीय सेना के पैरा-ब्रिगेड का हिस्सा है। तुर्किये पहुंचने के तुरंत बाद हमने एक स्कूल की इमारत में अस्पताल को स्थापित किया। यहां पर लैब और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। हमने तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू कर दिया था।
Turkiye Earthquake: तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे में मिला शव