Move to Jagran APP

इजरायल ने पहले स्कूल पर हमला कर ली 100 की जान, अब खान यूनिस खाली करने का दिया आदेश

इजरायल की सेना ने तुरंत लोगों से खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया है। चेतावनी के बाद हजारों लोग अपने घर छोड़ने लगे हैं। आधी रात में हजारों लोग अपने आवास को छोड़ पश्चिम में मवासी और उत्तर में दीर अल-बलाह की तरफ कूच कर गए हैं। उधर इजरायली खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि ईरान ने इजरायल पर हमले का फैसला किया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 12 Aug 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
गाजा में इजरायली हमले में उठता आग का गुबार। (फोटो- रॉयटर्स)
रॉयटर्स, काहिरा। गाजा में एक स्कूल पर किए गए हवाई हमले के बाद अब इजरायल ने गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस को खाली करने की चेतावनी दी है। इनमें इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र का हिस्सा भी शामिल है। शनिवार को हुए हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी। इजरायल ने कहा था कि इसका इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे और हमले में 19 आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें:  हमास नेता हानिया की हत्या के बाद ईरान-इजरायल में बढ़ा तनाव, भारत ने पश्चिम एशिया में शांति का किया आह्वान

लोगों को तुरंत खाली करना होगा

इजरायली सेना की ओर से एक्स, लोगों के फोन पर टेक्स्ट और आडियो संदेशों के माध्यम से चेतावनी जारी की जा रही है। मैसेज में कहा गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत सभी को आश्रय स्थल को खाली करना होगा। आप जिस क्षेत्र में हैं वह खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाता है।

इजरायल ने 30 ठिकानों पर किया हमला

इजरायली सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हमास के लगभग 30 ठिकानों पर हमला किया है, जिनमें सैन्य संरचनाएं, टैंक रोधी मिसाइल लांच पोस्ट और हथियार भंडारण सुविधा स्थल शामिल हैं। वहीं, इस्लामिक जिहाद सशस्त्र विंग ने कहा कि लड़ाकों ने खान यूनिस के पूर्वी इलाकों में जमा हो रही इजरायली सेना के खिलाफ मोर्टार दागे हैं।

चेतावनी के बाद घर छोड़ रहे लोग

चेतावनी जारी होने के बाद आधी रात में हजारों लोग आश्रय स्थलों को छोड़कर पश्चिम में मवासी और उत्तर में दीर अल-बलाह की ओर जा रहे थे। यह पहले से भरा पड़ा है। एएनआई के अनुसार फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के आयुक्त फिलिप लाजारिनी ने बताया कि हाल के दिनों में गाजा में 75 हजार से अधिक फलस्तीनी विस्थापित हुए हैं।

इजरायल पर हमला करेगा ईरान

इस बीच वेबसाइट एक्सियोस ने रविवार को दावा किया कि इजरायली खुफिया विभाग का मानना है कि ईरान ने इजरायल पर हमला करने का फैसला किया है।

हिजबुल्ला ने ड्रोन से इजरायली सैन्य बेस पर बोला हमला

हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल में सेफेड शहर के दक्षिण पूर्व में स्थित इजरायली मिचवे एलन बेस पर ड्रोन से हमला बोला। इसमें वहां मौजूद सैनिक घायल हुए हैं। बेस पर सेना के जवानों के साथ ही उत्तरी कोर के लिए आपातकालीन गोदाम को निशाना बनाया गया। यह हमला शुक्रवार को सिडोन में हमास के अधिकारी की हत्या की प्रतिक्रिया थी।

पिछली बातचीत के आधार पर मध्यस्थता चाहता है हमास

हमास ने रविवार को कहा कि वह पिछली बातचीत के आधार पर गाजा मध्यस्थता चाहता है। उसने मध्यस्थों से गाजा युद्धविराम समझौते के लिए नई बातचीत में शामिल होने के बजाय पिछली बातचीत के आधार पर योजना पेश करने को कहा।

यह भी पढ़ें: गाजा में फिर तबाही, स्कूल पर इजरायली एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा की मौत