खून-खराबा, चीख-पुकार, अफरातफरी...गाजा अस्पताल में हुए धमाके के बाद कैसा था मंजर, डॉक्टर ने सुनाई खौफनाक दास्तां
इजरायल के मुताबिक यह धमाका रॉकेट मिसफायर के कारण हुआ है। अस्पताल में हुए हमले के बाद से दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। कई देशों के नेताओं ने धमाके की कड़ी निंदा की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस धामके पर चिंता जताई और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:27 PM (IST)
रॉयटर्स, गाजा। गाजा शहर के अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस धामके की गूंज ने सबको हिला कर रख दिया। अस्पताल को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में करीब 500 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई। एक तरफ हमास इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो वहीं इजरायल ने इसके लिए फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद पर आरोप लगाया है।
इजरायल के मुताबिक, यह धमाका रॉकेट मिसफायर के कारण हुआ है। अस्पताल में हुए हमले के बाद से दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। कई देशों के नेताओं ने धमाके की कड़ी निंदा की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस धामके पर चिंता जताई और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आइये आपको अस्पताल में हुए धमाके से पहले और बाद की कहानी से रूबरू कराते है, जो अल-अहली अस्पताल के डॉक्टर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से साझा की। डॉक्टर ने अस्पताल धमाके की आंखों देखी दास्तां की बयां...
अल-अहली अल-अरबी अस्पताल फादेल नईम एक आर्थोपेडिक सर्जरी के प्रमुख के तौर पर काम करते है। बीते मंगलवार को धमाके से कुछ मिनट पहले वह एक काम को पूरा कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने एक बड़ा विस्फोट सुना। नईम बताते है कि लोग चिल्लाते हुए मदद के लिए इधर से उधर भाग रहे थे। उनका डिपार्टमेंट लोगों की भीड़ से पूरा भर चुका था।
'हमारी मदद करो, हमारी मदद करो....'
नईम वो पल याद करते हुए बताते है कि लोग सर्जरी विभाग में भागते हुए आ रहे थे। चिल्ला रहे थे और बस एक ही चीज बोल रहे थे। 'हमारी मदद करो, हमारी मदद करो।' उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर लोग मारे गए और कई घायल भी हुए।