अल-शबाब ने ली सोमालिया की राजधानी में हमले की जिम्मेदारी, UAE के तीन सैनिकों की हुई थी मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू स्थित सैन्य अड्डे पर शनिवार को किए गए हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है। हमले में सैन्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे तीन अमीराती सैनिकों व बहरीन के अधिकारी की मौत हो गई थी। सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने सैनिकों की मौत पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की थी।
एपी, दुबई। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू स्थित सैन्य अड्डे पर शनिवार को किए गए हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है। हमले में सैन्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे तीन अमीराती सैनिकों व बहरीन के अधिकारी की मौत हो गई थी। हालांकि, रविवार को मरने वाले सैनिकों की संख्या पुष्टि नहीं हो सकी थी।
सोमालिया के राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना
सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने सैनिकों की मौत पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की थी। अल-शबाब ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमले में अमीराती सैन्य प्रयास में जुटे कई लोग मारे गए। इस्लामिक शरिया कानून लागू करने के खिलाफ अल-शबाब के साथ युद्ध कर रही सोमालिया सरकार का समर्थन करने पर यूएई पर हमला किया गया। इससे पहले सोमलिया को सैनिक व सैन्य सामग्री उपलब्ध कराने पर अल-शबाब पड़ोसी केन्या में भी हमले कर चुका है।