Move to Jagran APP

All Eyes on Rafah: इजरायल-हमास जंग के बीच क्‍यों ट्रेंड हो रही ये फोटो? जानिए कहां है राफा और क्यों सपोर्ट में उतरे करोड़ों लोग

All Eyes on Rafah वैसे तो जबसे इजरायल और फलस्तीन के बीच जंग की शुरुआत हुई है तबसे ही राफा चर्चा में बना हुआ है लेकिन कुछ दिनों से राफा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। राफा शहर का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। आइए जानते हैं क्यों राफा शहर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

By Babli Kumari Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 29 May 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
क्‍या है All Eyes on Rafah पर मचा बवाल? (फोटो- जागरण)
राफा, डिजिटल डेस्क। All Eyes on Rafah: दक्षिणी गाजा पट्टी में स्थित राफा एक ऐसा शहर है जो लंबे समय से मध्य पूर्व (Middle East) में भू-राजनीतिक तनावों (Geopolitical Tensions) के केंद्र में रहा है। इसका रणनीतिक महत्व मिस्र की सीमा पर इसकी स्थिति की वजह से हुआ है, जो इसे फलस्तीनी क्षेत्र के लिए प्रवेश और निकास का एक महत्वपूर्ण बिंदु बनाता है।

वैसे तो जबसे इजरायल और फलस्तीन के बीच जंग की शुरुआत हुई है तबसे ही राफा चर्चा में बना हुआ है, लेकिन कुछ दिनों से राफा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। राफा शहर का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। इसके पीछे का कारण वहां रह रहे निवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को बताया जा रहा है। साथ ही बीते दिनों होने वाली घटनाएं भी इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा, राजनीतिक अशांति, आर्थिक कठिनाई और इजरायल-फलस्तीनी संघर्ष सहित कई कारकों के एक साथ होने की वजह से राफा की स्थिति और भी खराब हो गई है।

इजरायली नाकाबंदी के कारण राफा में हो रही समस्या

राफा के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा लगाई गई निरंतर नाकाबंदी है। यह नाकाबंदी, जो एक दशक से अधिक समय से लागू है, क्षेत्र में लोगों और सामानों की आवाजाही को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करती है, जिससे बड़े स्तर पर लोगों तक मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है। राफा में, गाजा के अन्य स्थानों की तरह नाकाबंदी ने गरीबी, बेरोजगारी और खाद्य असुरक्षा के उच्च स्तर में योगदान दिया है।

इजरायली हवाई हमलों में राफा शामिल

राफा में बढ़ रही चुनौतियों का मुख्य कारण फलस्तीनी गुटों और इजरायली सेना के बीच हिंसा में वृद्धि के कारण हुआ है। बस्तियों के विस्तार और पूर्वी यरुशलम में फलस्तीनी परिवारों को उनके घरों से बेदखल करने सहित विवादास्पद इजरायली कार्रवाइयों से भड़की झड़पों के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया। इजरायल और फलस्तीन जंग की वजह से हिंसा जल्दी ही गाजा में फैल चुकी है, जहां हमास आतंकियों ने इजरायल में रॉकेट दागे और इजरायली हवाई हमलों ने गाजा को निशाना बनाया, जिसमें राफा भी शामिल है।

जानिए क्या है 'ऑल आइज ऑन राफा'

गाजा के राफा में एक शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमले के बाद बच्चों सहित कई लोगों की जान चली गई। यह घटना, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इजरायल को राफा में अपना अभियान रोकने का आदेश दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इस हरकत की वजह से इजरायल के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आक्रोश भड़क उठा है। इस कारण ही गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल का वैश्विक अलगाव और गहराता नजर आ रहा है। इजरायल के इस कदम की दुनियाभर में आलोचना की गई साथ ही यह मैसेज भी दिया गया कि जो इजरायल कर रहा है उसपर सबकी नजर है। जो हो रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है और इसके बाद ही सभी राफा के सपोर्ट में 'ऑल आइज ऑन राफा' नाम के इस पोस्ट को वायरल किया।

घायलों की बढ़ती संख्या के कारण चरमराई राफा की स्वास्थ्य सेवा

इजरायल और फलस्तीन हिंसा ने राफा की नागरिक आबादी पर विनाशकारी प्रभाव डाला है, जिसके कारण हजारों लोगों की जान चली गई, बुनियादी ढांचे का विनाश हुआ और परिवारों को विस्थापित होना पड़ा। राफा में पहले से ही कमजोर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली घायलों की बढ़ती संख्या के कारण चरमरा गई है, जिससे मेडिकल हेल्प वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।