इजरायल-लेबनान के बीच महायुद्ध! हिजबुल्लाह ने दागे सैकड़ों रॉकेट, तो IDF ने किए ताबड़तोड़ हमले
Israel-Lebanon War लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को युद्ध की चुनौती दी है। हिजबुल्लाह ने इस जंग की शुरुआत से पहले यह एलान किया है कि इस जंग का मकसद उसने अपने मिलिट्री कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि इजरायल पर हमले के चरण में उसने 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।
“In a self-defense act to remove these threats, the IDF is striking terror targets in Lebanon, from which Hezbollah was planning to launch their attacks on Israeli civilians.”
Listen to an update from IDF Spokesperson, RAdm. Daniel Hagari, regarding Hezbollah’s plans to attack… pic.twitter.com/fKvbUVSmbT
— Israel Defense Forces (@IDF) August 25, 2024
हिजबुल्लाह ने किए 150 प्रोजेक्टाइल लॉन्च- IDF
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक्स पर एक सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा, 'हिजबुल्लाह ने लेबनान से इज़राइली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए हैं, जिन्हें आयरन डोम से नेस्तनाबूद कर दिया गया।' इसमें यह भी कहा गया कि 'हम आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।'Over 100 projectiles have been fired at Israelis since this morning.
This is Hezbollah’s goal—destroying homes and targeting our civilians.
We will continue operating to ensure all of our civilians are safe and protected against terrorism. pic.twitter.com/Z1NWWchIUP
— Israel Defense Forces (@IDF) August 23, 2024