अचानक बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बड़ा एलान, कहा- नसरुल्ला के उत्तराधिकारी को मार गिराया; क्या बदला लेगा ईरान?
Israel Iran Tension इजरायल लेबनान और गाजा में कहर बरपा रहा है। लगातार इजरायली सेना हिजबु्ल्ला के कमांडरों को ढेर करने में जुटी है। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा एलान किया। उन्होंने हिजबुल्ला प्रमुख हसर नसरुल्ला के उत्तराधिकारी की मौत से पर्दा उठा दिया है। नेतन्याहू ने एलान किया है कि हाशेम सफीद्दीन इजरायली हमले में मारा जा चुका है।
पीटीआई, यरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि हमने हसन नसरुल्ला की जगह हिजबुल्ला की कमान संभालने वालों को भी मार गिराया है। उन्होंने नसरुल्ला के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन के मारे जाने की भी पुष्टि की। नेतन्याहू ने कहा कि हमने आतंकी संगठन हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी है। उसके हजारों आतंकियों को मार गिराया है।
लेबनानी लोगों से नेतन्याहू की अपील
नेतन्याहू ने लेबनान वासियों से भी अपील की है कि वह हिजबुल्ला के चक्कर में पकड़कर अपना भविष्य बर्बाद न करें और उससे छुटकारा पाएं। इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि नसरुल्ला का उत्तराधिकारी सफीद्दीन भी मारा गया है। पिछले सप्ताह के अंत में इजरायली हवाई हमले के बाद से सफीद्दीन को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा-सुना गया है।
यह भी पढ़ें: लेबनान में पैदल घुसी इजरायली सेना, दर्जनों गांवों पर हमला; जवाब में हिजबुल्लाह ने की रॉकेट की बौछार
हिजबुल्ला का वरिष्ठ कमांडर भी ढेर
इस बीच इजरायली सेना ने मंगलवार को दावा कि उसने बेरूत पर हमले में हिजबुल्ला मुख्यालय के एक वरिष्ठ कमांडर सुहैल हुसैनी को मार गिराया है। हुसैनी आतंकी समूह के लिए रसद, बजट और प्रबंधन की देखरेख करता था। हिजबुल्ला की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इजरायली सेना ने कहा कि हुसैनी ईरान से उन्नत हथियारों के हस्तांतरण और आतंकी सगंठन हिजबुल्ला की विभिन्न इकाइयों को उनके वितरण में शामिल था।तटीय इलाके में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन
हुसैनी समूह की सैन्य परिषद का सदस्य था। हाल के हफ्तों में इजरायली हमलों में हिजबुल्ला मुखिया हसन नसरुल्ला और उसके कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले की बरसी पर सोमवार को दुनियाभर में शोक सभाएं और प्रदर्शन हुए थे। इजरायली सेना ने कहा कि वह अब जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी।