Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ईरान में बड़ा हादसा, इराक जा रही पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त; 35 लोगों की मौत

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह के हवाले से बताया है कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को ईरान के यज़्द प्रांत में हुई। अली मालेकज़ादेह ने बताया कि इस दुर्घटना में 18 अन्य लोग भी घायल हुए हैं इसमें से कईयों की हालत गंभीर है। दुर्घटना के समय बस में 51 लोग सवार थे।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Wed, 21 Aug 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
दुर्घटना के समय बस में 51 लोग सवार थे।

एपी, तेहरान। पाकिस्तान से इराक जा रहे शिया तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस सेंट्रल ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को ईरान के यज़्द प्रांत में हुई। वहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबकि ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई।

दुर्घटना में 23 अन्य लोग घायल

अली मालेकज़ादेह ने बताया कि इस दुर्घटना में 18 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय बस में 51 लोग सवार थे।

सभी तीर्थयात्री अरबईन की याद में इराक जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में एक शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: US Election: 'अमेरिका की ऐतिहासिक राष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस', भावुक होकर बोले जो बाइडन