Afghanistan News: एक पुरानी बारूदी सुरंग के पास खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ भीषण विस्फोट; नौ बच्चों की हुई मौत
Afghanistan News गजनी में तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक हमीदुल्ला निसार ने कहा कि बच्चों को गजनी प्रांत के गेरो जिले में अपने गांव के पास जो खदान मिली वह दशकों पुरानी थी। उन्होंने कहा कि रविवार को हुए विस्फोट में पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत हो गई जिनकी उम्र 5 से 10 साल थी।
एपी, इस्लामाबाद। पूर्वी अफगानिस्तान में बच्चों को मिली एक पुरानी बारूदी सुरंग मिली लेकिन उनको यह अदंजा नहीं था कि वह इतनी खतरनाक चीज है। वे उससे खलेने लगे इसी दौरान बड़ा धमाका हुआ, जिसमें नौ बच्चों की जान चली गई। तालिबान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गजनी में तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक हमीदुल्ला निसार ने कहा कि बच्चों को गजनी प्रांत के गेरो जिले में अपने गांव के पास जो खदान मिली, वह दशकों पुरानी थी। उन्होंने कहा कि रविवार को हुए विस्फोट में पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 5 से 10 साल थी।