Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: गाजा में युद्धविराम को लेकर इजरायल-हमास के बीच खींचतान जारी, इजरायली सेना ने रफाह को घेरा

गाजा में युद्धविराम को लेकर इजरायल और हमास के बीच खींचतान जारी है। इजरायल जहां अपने 129 बंधकों की रिहाई चाहता है और बदले में फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम की बात कह रहा है वहीं हमास गाजा में स्थायी युद्धविराम से कम पर तैयार नहीं है। बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के लिए इजरायली सेना ने रफाह को घेर रखा है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 03 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
गाजा में युद्धविराम को लेकर इजरायल-हमास के बीच खींचतान जारी
 रॉयटर, यरुशलम। गाजा में युद्धविराम को लेकर इजरायल और हमास के बीच खींचतान जारी है। इजरायल जहां अपने 129 बंधकों की रिहाई चाहता है और बदले में फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम की बात कह रहा है, वहीं हमास गाजा में स्थायी युद्धविराम से कम पर तैयार नहीं है।

इजरायली सेना ने रफाह को घेर रखा है

बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के लिए इजरायली सेना ने रफाह को घेर रखा है, जहां करीब 14 लाख शरणार्थी हैं। इजरायल ने चेतावनी दी है कि लाचार 33 बंधकों की जल्द रिहाई न हुई तो वह रफाह में जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर देगा। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर खूनखराबा होने की आशंका है।

तुर्किये ने इजरायल के साथ सभी तरह का व्यापार बंद कर दिया

गाजा पट्टी में इजरायली सेना के हमले गुरुवार को भी जारी रहे। इन हमलों में कई लोग मारे गए जिन्हें मिलाकर अभी तक मारे गए कुल लोगों की संख्या 34,596 हो गई है। इस बीच कोलंबिया ने गाजा में निर्दोष फलस्तीनियों के मारे जाने के विरोध में इजरायल के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए हैं। जबकि तुर्किये ने इजरायल के साथ सभी तरह का व्यापार बंद कर दिया है।