Turkey और Syria में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 47000 के पार, कुछ जगहों पर अब भी बचाव अभियान जारी
तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47000 से अधिक हो गई है। हालांकि विनाशकारी भूकंप में क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे से शवों को अभी भी बाहर निकाला जा रहा है जिसके कारण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।फोटो- रायटर।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 23 Feb 2023 08:14 PM (IST)
अंकारा, एपी। तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47000 से अधिक हो गई है। हालांकि विनाशकारी भूकंप में क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे से शवों को अभी भी बाहर निकाला जा रहा है, जिसके कारण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। हटे प्रांत में इस सप्ताह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण तबाही की संभावना पहले से और अधिक बढ़ गई है।
तूर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 47,244 हुई
तूर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 47000 के पार हो गई। तूर्किये के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि देश में 7.8 तीव्रता के आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 43,556 हो गई है। दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 47,244 हो गया है।
हटे प्रांत में जारी है बचाव अभियान
आंतरिक मंत्री सोयलू ने बुधवार देर रात राज्य प्रसारक टीआरटी के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित हटे प्रांत के दो इमारतों में बचाव आभियान चलाया जा रहा है। टीमें लगातार शवों की छानबीन कर रही हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि अन्य जगहों पर तलाशी अभियान समाप्त हो गया है।164,000 इमारतें क्षतिग्रस्त
तूर्किये के पर्यावरण और शहरीकरण मंत्री मूरत कुरुम ने कहा कि विनाशकारी भूकंप के कारण 164,000 इमारतें या तो ढह गई हैं या क्षतिग्रस्त हुई है। इस बीच, उत्तर पश्चिमी सीरिया में स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने कहा कि देश में दोबारा भूकंप आने के डर के कारण हजारों बच्चे और हजारों परिवार कारों और टेंटों में शरण ली है।
यह भी पढ़ें- एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता