Earthquake in Iran: ईरान में 4.9 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, सात लोग घायल; किसी जनहानि की खबर नहीं
ईरान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता लगभग 4.9 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र खानेह जेन्यान रहा यह स्तह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 20 Oct 2023 12:47 PM (IST)
रायटर, तेहरान: ईरान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान भूकंप की तीव्रता लगभग 4.9 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र खानेह जेन्यान रहा, यह स्तह से करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
जनहानि की खबर नहीं
जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण करीब सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। फिलहाल किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। दरअसल ईरान कई तरह की भूभागीय रेखाओं से घिरा हुआ है। बीते वर्षों में ईरान ने कई विनाशकारी भूकंपों का सामना किया है।
यह भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
अफगान में तबाही
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद हजारों लोग मारे गए और पूरे गांव तबाह हो गए हैं।