Move to Jagran APP

Afghanistan Earthquake Today: अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake Today अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज यानी 9 मार्च की सुबह 7 बजकर 06 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.7 रही। राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 09 Mar 2023 07:50 AM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)
अफगानिस्तान, एजेंसी। Afghanistan Earthquake Today: अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज यानी 9 मार्च की सुबह 7 बजकर 06 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.7 रही। राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 थी। बता दें कि 8 दिनों के भीतर यह तीसरा भूकंप है।

एक हफ्ते में तीसरी बार महसूस किए गए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों बार आए इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। 

तुर्की और सीरिया में भूकंप

तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तुर्किये में अकेले अबतक 45,000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। दरअसल, तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और तबाही की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आईं थीं जिसको देखकर रूह तक कांप जाए।