Ebrahim Raisi Death: रईसी के हेलीकॉप्टर पर हुआ था हमला या नहीं..., जांच में सामने आई अहम जानकारी
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य को ले जा रहे हेलीकॉप्टर ने दुर्घटना के तुरंत बाद आग पकड़ ली थी। उस पर हमले का कोई भी सुबूत नहीं मिला है। एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना से पहले कंट्रोल टावर और हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर की बीच हुए संपर्क में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आ रहा।
एपी, तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य को ले जा रहे हेलीकॉप्टर ने दुर्घटना के तुरंत बाद आग पकड़ ली थी। उस पर हमले का कोई भी सुबूत नहीं मिला है। ईरान की राज्य मीडिया ने जांचकर्ताओं का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। रविवार को हुए दुर्घटना में इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
हमले के नहीं मिले कोई सबूत
एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना से पहले कंट्रोल टावर और हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर की बीच हुए संपर्क में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आ रहा। रईसी के हेलीकॉप्टर और साथ चल रहे दो हेलीकॉप्टरों के क्रू सदस्यों के बीच अंतिम बार संपर्क दुर्घटना से 90 सेकंड पहले हुआ था। इसके भी सुबूत नहीं हैं कि हेलीकॉप्टर को किसी चीज से निशाना बनाया गया हो। इसका उड़ान पथ भी नहीं बदला है।