Eid 2024: 18 पोते-पोतियों के साथ यूएई के राष्ट्रपति ने खिंचवाई तस्वीर, गोद में नजर आ रही नन्हीं परी है सबसे खास
Eid 2024 Celebration अरब देशों से लेकर पूरी दुनिया में धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है। इस मौके पर संयुक्त अमिरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जियाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो गई। उन्होंने अपने 18 पोते-पोतियों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Eid 2024। देशभर में आज यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। अरब देशों से लेकर पूरी दुनिया में धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है। इस मौके पर संयुक्त अमिरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जियाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो गई। उन्होंने अपने 18 पोते-पोतियों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यूएई के राष्ट्रपति ने पोते-पोतियों के साथ खिंचवाई तस्वीर
तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"ईद उल-फितर मना रहे और परिवार, दोस्तों, करीबियों के साथ कीमती वक्त बिता रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं।''उन्होंने आगे लिखा, 'इस तरह के अवसर अल्लाह की नेमत हैं। इसका आनंद लेना चाहिए।' शेयर की गई तस्वीर में उनकी तीन पोतियों ने हिजाब पहन रखा है और बाकी पोतियां रंग-बिरंगी अरबी परिधान में दिख रहीं हैं। उन्होंने अपने सबसे छोटी पोती को गोद में ले रखा है, जो गुलाबी रंग का ड्रेस पहनी हुई हैं।
यूएई के राष्ट्रपति के हैं नौ बच्चे
शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान की शादी 1981 में हुई थी। उनका निकाह शेख सलमा बिन्त हमदान बिन मोहम्मद अल-नाहयान से हुई थी। उनके 9 बच्चे हैं, जिनमें 4 बेटे और 5 बेटियां हैं। यह भी पढ़ें: Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी ने दी ईद की शुभकामनाएं, कहा- एकजुटता और शांति की भावना फैलाए यह त्योहार