Move to Jagran APP

ईरान के तबरीज शहर में F-5 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत एक नागरिक की मौत

दुर्घटना से जुड़ी अधिक जानकारी देते हुए तबरीज में हवाई अड्डे के कमांडर जनरल रेजा यूसेफी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त जेट का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया गया था और इसकी अंतिम उड़ान में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 05:01 PM (IST)
Hero Image
तबरीज शहर के एक आवासीय क्षेत्र में एक स्टेडियम में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
तेहरान, एपी। उत्तर पश्चिमी ईरान के तबरीज शहर में लड़ाकू विमान एक स्टेडियम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दो पायलटों और एक नागरिक की मौत हो गई। तेहरान की समाचार एजेंसी आइआरएनए (IRNA) ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी आइआरएनए ने कहा कि F-5 फाइटर 16 लाख (1.6 मिलियन) निवासियों के शहर तबरीज के एक आवासीय क्षेत्र में एक स्टेडियम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने के प्रयास में स्टेडियम की ओर ले गए विमान

दुर्घटना से जुड़ी अधिक जानकारी देते हुए तबरीज में हवाई अड्डे के कमांडर जनरल रेजा यूसेफी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त जेट का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया गया था और इसकी अंतिम उड़ान में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार पायलट रनवे तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने के प्रयास में पायलट ने जेट को स्टेडियम की ओर मोड़ दिया।

इजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते थे पायलट

रिपोर्ट में यूसेफी के हवाले से कहा गया है कि दोनों पायलटों ने खुद को बलिदान कर दिया, वे इजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बजाय वे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्टेडियम की ओर ले गए और उसी दौरान जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बता दें कि ईरान की वायु सेना के पास 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिकी निर्मित सैन्य विमानों का एक वर्गीकरण है। इसके पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं। दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों ने पुराने बेड़े को बनाए रखना कठिन बना दिया है।

यह भी पढ़ें : पुतिन और बाइडन किसी भी समय कर सकते हैं काल या मीटिंग, शिखर सम्मेलन की नहीं है योजना