'इजरायली सेना ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के आवास पर किया हमला...', IDF ने बताया आतंकी हमलों के लिए हो रहा था घर का इस्तेमाल
इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार गहराता जा रहा है।एक महीने से ऊपर हो चुके इस युद्ध में अब इजरायल अब जमीनी स्तर पर गाजा में घुस के हमास के आतंकियों का खात्मा कर रहा है। अस्पतालों में घुस-घुस कर इजरायल की सेना हमास आतंकियों को ढेर कर रही है।इस बीच IDF ने कहा है कि उन्होंने हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर हमला किया।
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के आवास पर हमला
Overnight, IDF fighter jets struck the residence of Ismail Haniyeh, the Head of Hamas’ Political Bureau.
The residence was used as terrorist infrastructure and a meeting point for Hamas’ senior leaders to direct terrorist attacks against Israel. pic.twitter.com/kljYYN6O0U
— Israel Defense Forces (@IDF) November 16, 2023
अल शिफा अस्पताल के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रहे IDF
इससे पहले इजरायल रक्षा बलों ने गाजा के अल शिफा अस्पताल के अंदर हथियार दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया था। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने अल-शिफा अस्पताल की एमआरआई इमारत का दौरा किया।Watch as LTC (res.) Jonathan Conricus exposes the countless Hamas weapons IDF troops have uncovered in the Shifa Hospital's MRI building: pic.twitter.com/5qssP8z1XQ
— Israel Defense Forces (@IDF) November 15, 2023