Iraq Fire: इराक में शादी समारोह के दौरान लगी आग, 100 लोगों की हुई मौत; 150 से ज्यादा जख्मी
इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया जिले में एक शादी समारोह में आग लग गई। आग के कारण 100 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कम से कम 150 लोग जख्मी हो गए। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 27 Sep 2023 06:45 AM (IST)
काहिरा, रायटर्स। इराक के निनेवेह प्रांत के हमदानिया जिले में एक शादी समारोह में भीषण आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी।
राज्य मीडिया के अनुसार, स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने कहा कि जश्न के दौरान आतिशबाजी किए जाने के बाद उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई। बच निकलने वाले 34 वर्षीय इमाद योहाना ने कहा, "हमने देखा कि आग हॉल से बाहर आ रही थी। जो लोग संभल गए वे बाहर निकल गए जबकि कुछ लोग अंदर ही रह गए।