Flood in Kazakhstan: बाढ़ से कजाकिस्तान के कई इलाके जलमग्न, यूराल नदी उफान पर; लाखों लोगों ने छोड़ा घर
Flood in Kazakhstan कजाकिस्तान में इन दिनों यूराल नदी ( Ural River) उफान पर है। देश के कई शहरों में पानी भर गया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कजाकिस्तान में बाढ़ के कारण लगभग 114000 लोगों को घर खाली करना पड़ा है। मंत्रालय अपने एक ब्रीफिंग में बताया कि लगभग 13500 लोग पहले ही अपने घरों को लौट चुके हैं।
रायटर्स, अल्माटी। यूराल नदी में पानी बढ़ने के बाद कजाकिस्तान के शहरों और कस्बों में बाढ़ आ गई है। देश के आपातकालीन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कजाकिस्तान में बाढ़ के कारण लगभग 114,000 लोगों को घर खाली करना पड़ा है। वहीं, मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ब्रीफिंग में बताया कि लगभग 13,500 लोग पहले ही अपने घरों को लौट चुके हैं। यूराल नदी से पश्चिम कजाकिस्तान और अत्रायु क्षेत्रों में अधिक पानी भरने की उम्मीद जताई गई थी।
नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- US Crime: पति का पैसा हड़पने के लिए रोज कॉफी में मिलाकर देती थी ब्लीच, ऐसे खुल गई शातिर पत्नी की पोल