Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel Hamas War: युद्धग्रस्त इजरायल पहुंचे बोरिस जॉनसन और स्कॉट मॉरिसन, IDF और बंधकों के परिवारों से करेंगे मुलाकात

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इजरायल पहुंचे हैं। संयुक्त राष्ट्र में पूर्व इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने बोरिस जॉनसन और स्कॉट मॉरिसन की यात्रा की मेजबानी की है। उन्होंने कहा कि मॉरिसन और जॉनसन इजरायल रक्षा बलों (IDF) के सैनिकों और इजरायल के दक्षिणी समुदायों से भी मिलेंगे।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 05 Nov 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
युद्धग्रस्त इजरायल पहुंचे बोरिस जॉनसन और स्कॉट मॉरिसन (Image: ANI)

एएनआइ, तेल अवीव। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इजरायल पहुंचे हैं। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव के लिए समर्थन दिखाने के लिए दोनों नेताओं ने इजरायल का दौरा किया।

अपनी यात्रा के दौरान, जॉनसन और मॉरिसन कथित तौर पर इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता दक्षिणी गाजा सीमा के कस्बों का भी दौरा करेंगे, जो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले से तबाह हो गए हैं।

इजरायल रक्षा बलों से मिलेंगे जॉनसन और मॉरिसन

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने बोरिस जॉनसन और स्कॉट मॉरिसन की यात्रा की मेजबानी की है। उन्होंने कहा कि मॉरिसन और जॉनसन इजरायल रक्षा बलों (IDF) के सैनिकों और इजरायल के दक्षिणी समुदायों से भी मिलेंगे।

'X' (पू्र्व में ट्विटर) पर शेयर की गई एक पोस्ट में डैनी डैनन ने कहा, 'आज सुबह, इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर मुझे मेरे दोस्त ग्रेट ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन मिले। दोनों इजरायल के सच्चे दोस्त है। दिन के दौरान हम इजरायल के दक्षिणी समुदायों का दौरा करेंगे और अपने वीर आईडीएफ सैनिकों से मिलेंगे। इजरायल के सभी लोगों की ओर से, हम आपके दृढ़ समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देते हैं।'

स्कॉट मॉरिसन ने किया ट्वीट

स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि वह 'इजरायल के लोगों और राज्य और दुनिया भर में यहूदी समुदाय के साथ एकजुटता के प्रदर्शन के रूप में इजरायल आने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन के साथ शामिल होने के अवसर के लिए आभारी हैं। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इसे सीधे तौर पर समझने का अवसर बताया कि मैदान पर क्या हो रहा है।'

ऋषि सुनक ने भी किया था इजरायल का दौरा 

इससे पहले 19 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक युद्धग्रस्त देश के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए तेल अवीव पहुंचे थे। इजरायल में उतरने के बाद, सुनक ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैं इजराइल में हूं, एक राष्ट्र शोक में है। मैं आपके साथ शोक मनाता हूं और आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आपके साथ खड़ा हूं।' इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऋषि सुनक के साथ एक निजी बैठक की।

यह भी पढ़े: Israel-Hamas War: 'हमास ने जो किया वह भयावह था...फलस्तीनियों के साथ जो हो रहा है वह असहनीय है', बराक ओबामा ने युद्ध को लेकर दिया बयान

यह भी पढ़े: 'हाई लेवल से मिले निर्देश पर भारत को किया गया बदनाम', निज्जर मर्डर केस में भारतीय राजदूत का खुलासा; फिर मांगे सबूत