Israel-Hamas War: युद्ध के बीच गाजा के शिफा अस्पताल की हालत बदतर! निकाले गए 30 प्रीमैच्योर बेबी
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का एक बयान सामने आया है जिसमें प्रीमैच्योर बेबी का जिक्र किया गया है। चीखपुकार और भीषण तबाही के बीच 30 प्रीमैच्योर बेबी को शिफा अस्पताल से निकाला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 30 प्रीमैच्योर बेबी को शिफा अस्पताल ने निकाला गया है जिन्हें मिस्र के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि अस्पताल पर अब इजराइली डिफेंस फोर्स का नियंत्रण हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 04:27 PM (IST)
एपी, खान यूनिस। इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में इजरायल ने जमीनी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अपना पूरा फोकस शिया अस्पताल की ओर शिफ्ट कर रखा है। इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का एक बयान सामने आया है, जिसमें प्रीमैच्योर बेबी का जिक्र किया गया है। चीखपुकार और भीषण तबाही के बीच 30 प्रीमैच्योर बेबी को शिफा अस्पताल से निकाला गया।
बकौल एजेंसी, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 30 प्रीमैच्योर बेबी को शिफा अस्पताल ने निकाला गया है, जिन्हें मिस्र के अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रीमैच्योर बेबीज को रविवार को अस्पताल से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: उत्तरी गाजा में एक स्कूल पर विस्फोटक हमला, खून से लथपथ जमीन पर पड़े शव; वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्या कुछ कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने शनिवार को शिया अस्पताल का दौरा करने के बाद एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा था कि अस्पताल में फंसे गंभीर रूप से बीमार मरीजों में 32 बच्चे भी शामिल हैं।यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास के बीच होगा युद्धविराम? इजरायली बंदियों को छुड़ाने के लिए US ने बनाई नई रणनीति