Move to Jagran APP

Israel Hamas War: गाजा में हमास के खूनी हिंसा के 100 दिन पूरे, PM नेतन्याहू ने दोहराई अपनी ये प्रतिज्ञा

इजरायल ( Israel Hamas war ) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के 100 दिन पूरे होने पर फलस्तीनी आतंकवादी समूह के पराजित होने तक लड़ाई जारी रखने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। पिछले दिन इजरायली सेना ने खान यूनिस में अपना आक्रमण जारी रखा जहां जमीनी बलों और वायु सेना के बीच संयुक्त अभियान में 9 आतंकवादी मारे गए।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
गाजा में हमास के साथ हुए जंग को पूरा हुआ 100 दिन (Image: reuters)
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध को 100 दिन पूरे हो गए है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात फलिस्तीनी आतंकवादी समूह के पराजित होने तक लड़ाई जारी रखने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। वहीं, इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि सैनिकों ने इजरायल पर रॉकेट दागने के लिए हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्च पिट को नष्ट कर दिया है।

गाजा में हमास के खूनी हिंसा के 100 दिन पूरे होने पर पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'आज, हम युद्ध के 100 दिन पूरे कर रहे हैं, उस भयानक दिन के 100 दिन, जिस दिन हमारे नागरिकों का नरसंहार किया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया।

हम अंत तक युद्ध जारी रखेंगे

नेतन्याहू ने कहा, 'हम अंत तक युद्ध जारी रखेंगे। जब तक कि पूरी जीत न हो जाए, जब तक हम अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लौटाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा कभी भी इजरायल के लिए खतरा नहीं बनेगा।'

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हेग की कार्यवाही पर भी अपना बयान दिया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में मामला दायर किया है। प्रिटोरिया ने हमास के खिलाफ इजरायल रक्षा बलों के अभियान को तत्काल रोकने की भी मांग की है।

9 आतंकवादी ढेर

पिछले दिन, इजरायली सेना ने खान यूनिस में अपना आक्रमण जारी रखा, जहां जमीनी बलों और वायु सेना के बीच संयुक्त अभियान में 9 आतंकवादी मारे गए। 7 अक्टूबर को गाजा सीमा के पास इजरायली समुदायों पर हमास के हमलों में कम से कम 1,200 लोग मारे गए थे। हमास द्वारा गाजा में बंदी बनाए गए पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, सैनिकों और विदेशियों की संख्या अब 136 मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: स्वीडन में इजरायली दूतावास पर हमले की योजना बना रहा हमास, इजरायल ने लगाया बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायली सेना ने 3 फलस्तीनियों को मारी गोली, एक की मौत; वीडियो में कैद हुई घटना