डायरेक्ट मिसाइल से हमला और मारा गया हमास प्रमुख हानिया, आग बबूला ईरान और इजरायल के साथ खड़ा अमेरिका; क्या होगा अंजाम?
Ismail Haniyeh Assasination हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या ने एक बार फिर मध्य पूर्व में अशांति पैदा कर दी है। हमास के उप प्रमुख का दावा है कि बुधवार सुबह जब हानिया अपने कमरे में सो रहा था तब एक मिसाइल से सीधे उस पर हमला हुआ। ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या के बदले की कसम खाई है। इधर अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है।
रॉयटर्स, तेहरान। गाजा पट्टी में प्रभावशाली हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया की बुधवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई। 62 वर्षीय हानिया राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरान आए थे, उसी दौरान जब वह अपने ठहरने के स्थान पर विश्राम कर रहे थे-तभी मिसाइल हमले में उनकी हत्या कर दी गई। हमले में एक अंगरक्षक भी मारा गया है।
रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हमास के उप प्रमुख खलील अल-हय्या ने ईरान में हानिया के साथ रहे गवाहों का हवाला देते हुए कहा कि जिस मिसाइल ने हमास नेता इस्माइल हानिया को मारा, उसने उन पर सीधा हमला किया। अल-हया ने तेहरान में बताया कि मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप कमरे की खिड़कियां, दरवाजे और दीवारें नष्ट हो गईं।
अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है, लेकिन शक इजरायल पर है। इजरायल ने हानिया की मौत पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन इजरायल के विरासती मामलों के मंत्री अमिचय एलियाहू ने हत्या पर खुशी जाहिर की है। हमास प्रमुख की हत्या से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका है, साथ ही गाजा में युद्धविराम के प्रयासों को झटका लगने के आसार हैं।चीन, रूस, तुर्किये, इराक और कतर ने हानिया की हत्या की निंदा की है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि हमला ईरान में हुआ है, इसलिए जवाब देने की जिम्मेदारी भी ईरान की है। हानिया की हत्या के लिए जो जिम्मेदार है, उसे कड़ा दंड दिया जाएगा। हानिया ने हत्या से कुछ घंटे पहले मंगलवार को तेहरान में खामेनेई से मुलाकात की थी।
ईरान ने घोषित किया तीन दिन का राष्ट्रीय शोक
हानिया की मौत पर ईरान ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। ईरान के तेवर देखते हुए इजरायल ने भी बचाव और जवाब देने की तैयारी कर ली है। रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने कहा है कि इजरायल तनाव बढ़ाने वाला कोई कार्य नहीं कर रहा है, लेकिन वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इधर, अमेरिका ने हानिया की मारे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा है कि इजरायल पर हमला होने की स्थिति में वह उसके साथ खड़ा होगा।अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने कहा है कि हानिया की मौत से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ गया है, लेकिन नया युद्ध अवश्यंभावी नहीं है। पिछले कई वर्षों से हानिया ने कतर में अपना ठिकाना बना रखा था और वहीं से कूटनीतिक गतिविधियां संचालित करते थे, इसलिए वहीं पर उनके शव के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया है। सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले की उन्हें पहले से जानकारी थी। हमले के बाद उनका खुशी मनाते और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए का वीडियो सामने आया था।