'इजरायल के नागरिकों को नहीं छोड़ेंगे', हमास ने की सिनवार के मारे जाने की पुष्टि, नेतन्याहू को दिया जवाब
Yahya Sinwar Death याह्या सिनवार की मौत के 24 घंटे बाद अब हमास की इस पर पहली प्रतिक्रिया आई है जिसमें समूह ने अपनी ओर से सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल-हय्या ने कहा कि वह इजरायल पर हमले में पकड़े गए बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा जब तक कि गाजा में संघर्ष विराम नहीं हो जाता।
एपी, यरूशलम। हमास ने भी उसके प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल-हय्या ने शुक्रवार को समूह के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की।
अल-हय्या ने एक टेलीविजन बयान में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के रुख को दोहराया कि वह 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले में पकड़े गए बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में साल भर से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता। उसने कहा, 'गाजा पर आक्रमण के अंत और गाजा से वापसी से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे।'
(Yahya Sinwar File Photo: Reuters)
हिजबुल्लाह ने दी धमकी
वहीं, हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने नई धमकी दी है। शुक्रवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ जंग के नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है। इस बीच ईरान ने कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद प्रतिरोध की भावना प्रबल होगी।इधर, सिनवार के मारे जाने पर इजरायल ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वह जंग रोकने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए हमास को इजरायल के बंधकों को वापस करना होगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल युद्ध समाप्त हो जाएगा।