Ismail Haniyeh: इस्माइल हानिया का दोहा में अंतिम संस्कार, मेशाल बन सकते हमास प्रमुख
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के शव को बुधवार को तेहरान विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हुई प्रार्थना की अगुआई ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने की। अब हानिया का शव कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। हमास की राजनीतिक शाखा के पूर्व प्रमुख खालेद मेशाल हमास को पोलित ब्यूरो का प्रमुख बनाया जा सकता है।
एपी, तेहरान। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के शव को बुधवार को तेहरान विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हुई प्रार्थना की अगुआई ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने की। अब हानिया का शव कतर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
अंतिम संस्कार के बाद दोहा में हमास की शूरा काउंसिल की बैठक होगी जिसमें हानिया की जगह संगठन की पोलित ब्यूरो का नया प्रमुख चुना जाएगा। वह कोई ऐसा व्यक्ति चुना जाएगा जो गाजा और वेस्ट बैंक के बाहर का हो और उसे फलस्तीन के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का अनुभव हो।
इस लिहाज से हमास की राजनीतिक शाखा के पूर्व प्रमुख खालेद मेशाल हमास को पोलित ब्यूरो का प्रमुख बनाया जा सकता है। लेकिन संगठन में कई अन्य दावेदार भी हैं जिनमें खलील अल हया और मौसा अबू मजरूक भी हैं।
जानकारों के अनुसार संगठन में एक बड़ा नाम याह्या सिनवार का है लेकिन सिनवार को गाजा की गतिविधियों के लिए जरूरी माना जाता है और बाहरी गतिविधियों के लिए भूमिका नहीं सौंपी जा सकती है। गाजा में दस महीने से चल रहे युद्ध में इजरायली सेना को सिनवार की सबसे ज्यादा तलाश है।