कैसे मारा गया हमास प्रमुख इस्माइल हानिया? पहली बार ईरान ने बताया; कहा- इजरायल से कठोर बदला लेंगे
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत से ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब ईरान ने खुले तौर पर इजरायल को बदला लेने की धमकी दी है। ईरान ने कहा कि उचित समय और स्थान पर कठोर बदला लेंगे। बता दें कि तेहरान के एक गेस्ट हाउस में इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। ईरान ने हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है।
रॉयटर्स, तेहरान। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत पर अब ईरान ने बड़ा खुलासा किया है। ईरान ने पहली बार बताया है कि कैसे हानिया को मौत के घाट उतारा गया है? अभी तक सूचना यह थी कि बम धमाके में हानिया की हत्या की गई है। मगर अब जानकारी सामने आ रही है कि उसकी हत्या कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र से हमला करके की गई है।
यह भी पढ़ें: दोहा में दफनाया गया हमास प्रमुख इस्माइल हानिया, पहली बार कतर में उठी बदला लेने की मांग
ईरान ने कहा- कठोर बदला लेंगे
शनिवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एक बयान जारी किया। गार्ड्स ने कहा कि हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या तेहरान में एक कम दूरी के प्रक्षेप्य (projectile) से की गई। इसका वारहेड लगभग सात किलोग्राम था। ईरान ने इस हमले का बदला कठोर और उचित समय व स्थान और तरीके से लेने का एलान किया है। ईरान ने इजरायल को दोषी ठहराया है।
अमेरिका पर भी बोला हमला
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि हनिया की हत्या की हत्या साजिश इजरायल ने आपराधिक अमेरिकी सरकार के समर्थन से रचा और अंजाम भी दिया। इजरायल को जवाब जरूर मिलेगा।पश्चिम एशिया में फैल सकता युद्ध
शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा के लुसैल कब्रिस्तान में इस्माइल हानिया को दफनाया गया है। अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की और बदला लेने की मांग की। हानिया और उसके अंगरक्षक के ताबूत पर फलस्तीन का झंडा लपेटे गया था। हानिया की मौत के बाद आशंका जताई जा रही है कि गाजा युद्ध पश्चिम एशिया में फैल सकता है।