Move to Jagran APP

Israel Hamas War: युद्धविराम प्रस्ताव पर हमास की आई प्रतिक्रिया, जो बाइडेन की इस योजना को लेकर कही बड़ी बात

इजरायल-गाजा युद्ध के बीच 31 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक तीन-चरणीय इजरायली प्रस्ताव पेश किया जिसमें गाजा में स्थायी युद्धविराम के लिए वार्ता के साथ-साथ इजरायल में बंद फलिस्तीनी कैदियों के बदले चरणबद्ध तरीके से इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी। गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर अब हमास के नेता इस्माइल हनियाह की प्रतिक्रिया आई है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 16 Jun 2024 03:13 PM (IST)
Hero Image
युद्धविराम प्रस्ताव पर हमास की आई प्रतिक्रिया (Image: ANI)
रॉयटर्स, काहिरा। Israel-Hamas War: ईद के अवसर पर एक टेलीविजन भाषण में हमास के कतर स्थित नेता इस्माइल हनीया ने रविवार को युद्ध विराम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गाजा के नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की योजना में रखे गए सिद्धांतों के अनुरूप है।

फलस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली का जिक्र करते हुए हनीयेह ने कहा, 'हमास और (फलस्तीनी) समूह एक व्यापक समझौते के लिए तैयार हैं, जिसमें युद्ध विराम, पट्टी से वापसी, नष्ट हो चुके क्षेत्रों का पुनर्निर्माण और एक व्यापक अदला-बदली समझौता शामिल है।'

31 मई को हुई थी युद्धविराम को लेकर बातचीत

दरअसल, 31 मई को, बाइडन ने एक 'तीन-चरणीय' इजरायली प्रस्ताव पेश किया, जिसमें गाजा में स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत के साथ-साथ इजरायल में बंद फलस्तीनी कैदियों के बदले चरणबद्ध तरीके से इजरायली बंधकों की अदला-बदली शामिल होगी।

मिस्र और कतर - जो संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं ने 11 जून को कहा कि उन्हें अमेरिकी योजना पर फलस्तीनी समूहों से प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी। 

यह भी पढ़ें: America Jewellers Robbery: अमेरिका में पीएनजी ज्वैलर्स के आउटलेट पर दिनदहाड़े लूट, नकाबपोश बदमाशों ने सोने-चांदी के गहने लूटे

यह भी पढ़ें: Modi-Trudeau Meet: रिश्तों में तनाव के बीच जब पीएम मोदी से मिले ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री ने बताया क्या हुई दोनों में बात