Israel Hamas War: 'अगर इजरायल ने बमबारी नहीं रोकी तो बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे' हमास ने IDF को दी धमकी
Israel News। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइली सेना के जवान गाजा सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं। हमास की सैन्य शाखा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर इजरायल की बमबारी में 13 बंधक मारे गए जिसमें विदेशी भी शामिल हैं। हालांकि उनकी राष्ट्रीयता का पता अभी नहीं चल पाया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 01:45 PM (IST)
एजेंसी, यरुशलम। Israel War: इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है। इजरायल गाजा पट्टी को तबाह करने के लिए लगातार इस पर बमबारी कर रहा है। हमास के मुताबिक, बमबारी से पिछले 24 घंटे में 13 बंधकों की मौत हो गई, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं।
इजरायल की बमबारी में 13 बंधकों की मौत
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, हमास ने कहा है कि गाजा पट्टी पर इजरायल की भारी बमबारी से विदेशियों समेत 13 बंधकों की मौत हो गई है। हमास की सैन्य शाखा ने कहा कि ये लोग पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर मारे गए हैं। हालांकि, विदेशियों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। इजरायल की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने हमास के बंकरों से 250 बंधकों को कराया आजाद, सैन्य ऑपरेशन का देखें Video
गाजा को घेर रही इजरायल की सेना
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रायटर का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल की सेना गाजा को घेर रही है। इजरायली सेना के जवान सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: Explainer: इजरायल को युद्ध के लिए उकसाने वाला Hamas आखिर है क्या? इसका खूनी इतिहास कैसा रहा और यह चाहता क्या है?#WATCH | Israel's defence forces with tanks positioned along the Gaza border amid war with Hamas.
— ANI (@ANI) October 13, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/rwH4aeVNn5
हमास ने इजरायल को दी धमकी
इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, हमास आतंकियों ने गाजा में लगभग 150 लोगों को बंधक बना रखा है। बंधकों में इजरायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हमास ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी तो बंधकों को मार डाला जाएगा