Israel Hamas War: शरणार्थी शिविर में छिपे हमास के आतंकियों ने इजरायली सेना पर की गोलीबारी, IDF की छापेमारी में दर्जनों आतंकवादी गिरफ्तार
इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि हमास के आतंकियों ने गाजा के एक स्कूल से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की। आईडीएफ ने कहा कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों के पीछे छिपकर इजरायली सेना पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके लिए आतंकियों ने स्कूल क्षेत्र में नागरिकों की उपस्थिति का फायदा उठाया।आईडीएफ ने कहा कि 188वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के बलों ने स्कूल पर छापा मारा।
एएनआई, तेल अवीव। इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि हमास के आतंकियों ने गाजा के एक स्कूल से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि स्कूल में नागरिक शरण लिए हुए हैं। वहीं, सेना के खुफिया जानकारी के मुताबिक, हमास के दर्जनों आतंकी नागरिक शरण वाले एक स्कूल में छिपे हुए हैं।
आतंकियों ने नागरिकों के पिछे छिपकर किया हमला
रक्षा बलों ने कहा कि आईडीएफ की 188वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के सैनिक मध्य गाजा में अल ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के एक स्कूल के क्षेत्र में काम कर रहे थे, इस दौरान स्कूल में ही छिपे हमास के आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। आईडीएफ ने कहा कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों के पीछे छिपकर इजरायली सेना पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके लिए आतंकियों ने स्कूल क्षेत्र में नागरिकों की उपस्थिति का फायदा उठाया।
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: 'कई माह तक जारी रहेगा युद्ध', नेतन्याहू बोले- हमास के साथ हिजबुल्लाह को भी सिखाएंगे सबक
आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया गिरफ्तार
आईडीएफ ने कहा कि 188वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के बलों ने स्कूल पर छापा मारा। इस दौरान सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। आईडीएफ ने बताया कि सेना को इस दौरान शरणार्थी शिविर के अंदर कम से कम नौ सुरंग पाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: 24 घंटों में 100 मौतें, 150 घायल... गाजा में लगातार कहर बरपा रहा इजरायल, हमले में आधे से ज्यादा घर तबाह
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच का सीमा क्षेत्र इजरायल के नियंत्रण में होना चाहिए। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अपने चरम पर है। उन्होंने आगे बताया कि इजरायल हमास के खिलाफ सभी मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है और जीत हासिल करने के लिए और भी समय की जरूरत होगी।