Hezbollah and Israel War: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 250 से अधिक रॉकेट, वीडियो में दिखा डराने वाला मंजर
Hezbollah and Israel War रविवार को हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर 250 से अधिक रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। इजरायली वायु रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए कुछ रॉकेटों को रोक दिया। लेकिन कुछ रॉकेट ने मध्य इजरायल में घरों को नुकसान पहुंचाया है। हमले की पुष्टि इजरायल ने की है।
Hezbollah and Israel War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध पिछले कई महीनों से जारी है। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से इजरायल पर बड़ा हमला किया है। खबर है कि रविवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर 250 से अधिक रॉकेट दागे। इस हमले में कम से कम 7 लोगों के घायल होने की खबर है।
दरअसल, पिछले दिनों इजरायल ने हिजबुल्लाह के दक्षिणी बेरूत गढ़ पर हमला किया था। इस हमले के बदले में रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया है। हिजुबल्लाह के रॉकेट इजरायल के तेल अवीव शहर तक पहुंच गए थे।
इजरायल ने रोके रॉकेट
रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली वायु रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए कुछ रॉकेटों को रोक दिया। हालांकि, कुछ रॉकेट ने मध्य इजरायल में घरों को नुकसान पहुंचाया है। खबर है कि कुछ रॉकेट इजरायल के तेल अवीव क्षेत्र तक भी पहुंचे थे। इस हमले में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, जागरण इस वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।⚡️Hezb-Allah publish footage of them targeting the military bases belonging to the Israeli enemy army in the city of Tel Aviv (occupied Jaffa) with suicide drones and "Fadi 6" and "Qader 2" missiles pic.twitter.com/WNs7wQtbR2
— War Monitor (@WarMonitors) November 24, 2024
हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान
इस हमले के बाद एक बयान जारी हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने दक्षिणी इजरायल में अशदोद नौसैनिक अड्डे पर पहली बार ड्रोन से हवाई हमला किया है। उधर लेबनान की सेना ने कहा कि इजरायल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई। इस हमले के कारण 18 अन्य लोग घायल हैं। हालांकि, इस घटना पर इजरायल की सेना ने खेद भी व्यक्त किया है। इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के खिलाफ किया गया था। इजारायली सेना का लक्ष्य चरमपंथियों के विरुद्ध हैं।