Move to Jagran APP

War: गाजा पर इजरायल का कहर जारी, हवाई हमलों में 42 फलस्तीनियों की मौत; हिज्बुल्ला ने दागे रॉकेट

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई बमबारी में 42 फलस्तीनी मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए। फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को कहा इजरायली सेना शुक्रवार सुबह से विमान और तोपखाने दोनों के साथ नुसीरात में बसे हुए घरों पर बमबारी कर रही है। वहीं इजरायल के टीरा शहर पर हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में 11 लोग घायल हो गए।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 06:19 AM (IST)
Hero Image
हिजबुल्ला ने इजरायल पर किया हवाई हमला, कई नागरिक घायल
 एपी, यरुशलम। गाजा में छिपे हमास के आतंकवादियों के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई जारी है। गाजा पट्टी में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई बमबारी में कम से कम 42 फलस्तीनी मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए। फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को कहा इजरायली सेना शुक्रवार सुबह से विमान और तोपखाने दोनों के साथ नुसीरात में बसे हुए घरों पर बमबारी कर रही है।

गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने हमलों की निंदा की और कहा कि यहां बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा के नागरिकों के खिलाफ इन कार्रवाइयों को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान किया।

हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में 11 लोग घायल हो गए

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के इजरायल को दंडित करने के बयान के कुछ ही देर बाद मध्य इजरायल के टीरा शहर पर हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में 11 लोग घायल हो गए।

ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने यह हमला लेबनान से किया था और इससे टीरा शहर का तीन मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि दक्षिणी गाजा में हमास के साथ चल रही लड़ाई में इजरायली सेना के दो सैनिक मारे जाने की सूचना है। इस प्रकार से सात अक्टूबर, 2023 से जारी लड़ाई में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़कर 780 हो गई है। ईरान के नेता खामेनेई ने 26 अक्टूबर के ईरान पर इजरायली हमले की बाबत बयान दिया था।

अमेरिका ने चेताया है कि ईरान ने अगर इजरायल पर फिर हमले की हिमाकत की तो वह कार्रवाई करेगा। इस बीच हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने मिसाइलों और ड्रोन से इजरायल के जीलियट शहर में स्थित सैन्य ठिकाने और पामचिम के वायुसेना अड्डे पर भी हमला किया लेकिन इजरायल ने उसमें हुए नुकसान की जानकारी नहीं दी है।

हिजबुल्ला के दो जूनियर कमांडरों को मारने में सफलता मिली

इससे पहले शुक्रवार को देर रात इजरायल ने लेबनान में कई बार हवाई हमले किए। इन हमलों में 52 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इन हमलों में इजरायली सेना को लेबनान में हिजबुल्ला के दो जूनियर कमांडरों को मारने में सफलता मिली है। दोनों ही समुद्र तटीय क्षेत्रों में विभिन्न लड़ाका इकाइयों के कमांडर थे।

एक अन्य घटना में लेबनान के एक मालवाही जहाज के कैप्टन को अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया है। अपहरण करने वाले किस संगठन और देश के थे, इसका अभी पता नहीं लग सका है। इजरायल ने गाजा में जो ताजा हमले किए हैं उनमें मारे गए 42 लोगों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। इन हमलों में 150 लोग घायल भी हुए हैं। करीब 13 महीनों से गाजा पर जारी इजरायली हमलों में 43 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

दुश्मन के हवाई निशानों को पलक झपकते ही स्वाहा करेगा इजरायल का आयरन बीम

दुश्मन देशों के खिलाफ मोर्चा खोले इजरायल की रक्षा प्रणाली में आयरन डोम के बाद अब एक और कवच शामिल हो चुका है। आयरन बीम नामक इस रक्षा कवच के तहत अत्यधिक शक्तिशाली लेजर का उपयोग करके दुश्मनों के मिसाइलों, ड्रोन, राकेट और मोर्टारों को पलक झपकते ही स्वाहा किया जा सकेगा। यह कई किलोमीटर की दूरी तक प्रकाश की गति से हमला करने में भी सक्षम है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसका अत्याधुनिक लेजर डिफेंस सिस्टम एक साल के भीतर काम करना शुरू कर सकता है।

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लेजर रक्षा प्रणाली से आइरन डोम समेत देश का रक्षा कवच और मजबूत होगा। इससे 'युद्ध के नए युग' की शुरुआत भी होगी। 50 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत वाली आयरन बीम मिसाइलों, ड्रोनों, राकेटों और मोर्टारों हमलों को निष्क्रिय करने में सक्षम है। इजरायल ने इस रक्षा प्रणाली को ऐसे समय में तैयार किया है जब वह लेबनान में ईरान समर्थित हिज्बुल्ला और हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है।