Move to Jagran APP

Israel Hezbollah War: हिजबुल्ला ने इजरायल पर की रॉकेटों की बौछार, शीर्ष कमांडर के मारे जाने के प्रतिशोध में दागे 160 राकेट

ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है।बड़े आकार के इन 160 राकेटों में से ज्यादातर को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया लेकिन जो राकेट लक्ष्यों से टकराए हैं उनसे जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।हिजबुल्ला ने यह हमला इजरायली हमले में अपने शीर्ष कमांडर अबू तालेब के मारे जाने के प्रतिशोध में किया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 12 Jun 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
हिजबुल्ला ने इजरायल पर की रॉकेटों की बौछार।
रायटर, यरुशलम। अब ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है। बड़े आकार के इन 160 राकेटों में से ज्यादातर को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया, लेकिन जो राकेट लक्ष्यों से टकराए हैं उनसे जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।

इजरायल ने किया पलटवार

हिजबुल्ला ने यह हमला इजरायली हमले में अपने शीर्ष कमांडर अबू तालेब के मारे जाने के प्रतिशोध में किया है। सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पर इजरायली हमलों की शुरुआत होने के अगले दिन आठ अक्टूबर से हमास के समर्थन में हिजबुल्ला ने इजरायल पर हमले शुरू कर दिए थे। जवाब में इजरायल ने भी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए।

आठ माह से एक दूसरे पर कर रहे हमला

बीते आठ महीनों से एक-दूसरे पर हमले का यह सिलसिला जारी है। मंगलवार रात इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी भाग के एक गांव पर हवाई हमला कर हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर अबू तालेब और उसके तीन सुरक्षाकर्मियों को मार डाला था। अबू तालेब आठ महीने की लड़ाई में मारा जाने वाला सबसे बड़ा हिजबुल्ला कमांडर है। हिजबुल्ला ने कहा है कि उसके राकेट हमलों से इजरायल के कई सैन्य ठिकानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

गाजा में मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार

गाजा में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रयास जारी हैं। बुधवार को कतर में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, हमास राष्ट्रपति बाइडन द्वारा प्रस्तावित शांति योजना में फेरबदल करना चाहता है। इससे गाजा में युद्ध जारी रहने की आशंका पैदा होगी।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और बाकी के मध्यस्थ इस योजना को सफल बनाना चाहते हैं, इसलिए दोनों पक्षों को इसमें सहयोग करना चाहिए। इस बीच गाजा में इजरायली हमले जारी हैं। इन हमलों में कई स्थानों पर लोग मारे भी गए हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक गाजा में मारे गए फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 37,202 हो गई है।

यह भी पढ़ेंः

टीवी एंकर रियाज खान को पाकिस्तानी सेना की आलोचना करना पड़ा भारी, खुफिया एजेंसियों ने लाहौर हवाई अड्डे से उठाया

PM Modi Italy Visit: G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इस दिन इटली जाएंगे पीएम मोदी, मेलोनी से करेंगे मुलाकात