इजरायल-हमास युद्ध का 35वां दिन, 401वीं ब्रिगेड ने 150 आतंकवादियों का किया सफाया; हमास के गढ़ पर IDF का नियंत्रण
इजरायल डिफेंस फोर्स ने ( Israel Hamas war ) कहा कि 401 वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है और हमास के गढ़ों पर नियंत्रण हाासिल कर लिया है। आईडीएफ के मुताबिक सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मुहम्मद सिनवार के कार्यालय की तलाशी ली। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि इन मौतों के लिए हमास जिम्मेदार है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 11 Nov 2023 10:51 AM (IST)
एएनआइ, तेल अवीव। इजरायल-हमास जंग का आज 35वां दिन है और इजरायल रक्षा बल (IDF) की 401वीं ब्रिगेड ने शनिवार को लगभग 150 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें कि IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर नियंत्रण कर लिया है।
'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अपडेट देते हुए आईडीएफ ने कहा, 'ऑपरेशनल अपडेट 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस टारगेट में हथियार उत्पादन साइट लॉन्चिंग स्टेशन एक भूमिगत नेटवर्क शामिल हैं।'
हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आईडीएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित कई आतंकवादी ठिकानों पर भी हमला किया। IDF ने कहा कि ये हमले पिछले दिनों किए गए प्रक्षेपणों के जवाब में किए गए।X पर साझा किए गए एक पोस्ट में, आईडीएफ ने कहा कि आईडीएफ विमानों ने पिछले दिन लॉन्च के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इस टारगेट में आतंकवादी बुनियादी ढांचा और सैन्य चौकियां, हथियार डिपो, खुफिया बुनियादी ढांचा शामिल है।
हमास नेता याह्या सिनवार के भाई के कार्यालय की ली गई तलाशी
शुक्रवार को आईडीएफ ने कहा कि तीन विमानों ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। आईडीएफ ने कहा कि उसकी हवाई रक्षा श्रृंखला ने एक को रोक लिया जबकि अन्य दो उत्तर में गिरे। आईडीएफ ने बताया कि उसकी आर्टिलरी कोर की 7वीं ब्रिगेड ने गाजा में हमास सैन्य चौकी और एक ट्रेनिंग कंपाउंड में परिचालन गतिविधियां संचालित कीं।
आईडीएफ के मुताबिक, सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मुहम्मद सिनवार के कार्यालय की तलाशी ली। इसके अलावा, सैनिकों ने इमारतों को सुरक्षित किया और दर्जनों हथियार जब्त किए जिनमें मिसाइलें, यूएवी, मानचित्र, संचार उपकरण, मोर्टार, हमलावर ड्रोन और तकनीकी संपत्तियां शामिल हैं। आईडीएफ ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सैनिकों ने लगभग 30 आतंकवादियों को मार गिराया है।