'घबराया और डरा हुआ हूं...', इजरायल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती
हमास आतंकवादियों के हमले के बीच इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकू मनावलन काफी घबराए हुए है।समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी इस वीडियो में गोकू ने कहा मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक हम सुरक्षित हैं।
'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं'
इजरायल में फंसे एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, 'मैं बहुत घबराया हुआ और डरा हुआ हूं। शुक्र है कि हमारे पास आश्रय स्थल और इजरायली पुलिस बल हैं। अब तक, हम सुरक्षित हैं। हम भारतीय दूतावास के लोगों के संपर्क में हैं, हमारे आसपास एक अच्छा भारतीय समुदाय है और हम जुड़े हुए हैं।'#WATCH | On Hamas terrorists' attack on Israel, an Indian student in Israel, Goku Manavalan says, "I am very nervous and scared...Thankfully we have shelter & Israeli police forces nearby. So far we are safe...We are in touch with Indian Embassy people, we have a good Indian… pic.twitter.com/tPs6pzQlMo
— ANI (@ANI) October 7, 2023
'हमला 'बहुत तनावपूर्ण और डरावना' था'
#WATCH | On Hamas terrorists' attack on Israel, an Indian student in Israel, Vimal Krishnasamy Manivannan Chitra says, "...It is very intense & is scary...Indian Embassy is in touch with us in the group. They are keeping a check on us..." pic.twitter.com/Lw7SoJqxDa
— ANI (@ANI) October 7, 2023