हिजाब के विरोध में उग्र आंदोलन के बीच ईरान का इराक के कुर्द इलाकों पर हमला, मिसाइल और ड्रोन से बनाया निशाना
ईरान में हिजाब के विरोध में जारी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईरान सरकार प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध से दबाव में नजर आ रही है। इस बीच ईरानी रिवोल्युशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में कुर्दों को निशाना बनाकर फिर ड्रोन हमले किए हैं।
By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Wed, 28 Sep 2022 09:33 PM (IST)
दुबई, रायटर। ईरान में हिजाब न पहनने पर कुर्दिश युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से जारी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। देशभर में प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध से ईरान सरकार दबाव में आ गई है। इस बीच, ईरानी रिवोल्युशनरी गार्ड ने बुधवार को उत्तरी इराक में कुर्दों को निशाना बनाकर फिर ड्रोन हमले किए हैं। इसमें कम से कम नौ की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। ये हमले ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की प्रतिक्रिया माने जा रहे हैं।
कुर्दों के 10 ठिकानों पर हमले
ईरानी पैरामिलिट्री रिवोल्युशनरी गार्ड ने इससे पहले शनिवार और सोमवार को भी कुर्दिश इलाकों में हमले किए थे। रिवोल्युशनरी गार्ड ने सुलेमानिया के नजदीक कुर्दों के 10 ठिकानों पर हमले किए हैं।
कोया को लक्ष्य करके हमला
वहीं, ईरान की सरकारी इरना न्यूज एजेंसी का कहना है कि रिवोल्युशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में अलगाववादी ग्रुप को निशाना बनाते हुए मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से हमले किए। एपी न्यूज ने डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इरानियन कुर्दिस्तान के सदस्य सोरन नूरी के हवाले से बताया कि बुधवार को इरबिल से 60 किलोमीटर दूर कोया को लक्ष्य करके हमला किया गया।