इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने बढ़ाई टेंशन, Nuclear Policy बदलने की दी चेतावनी; परमाणु कार्यक्रम फिर करेगा शुरू?
सात महीनों से जारी इजरायल और हमास का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल कथित ईरान समर्थन प्राप्त आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करता रहा है। जिनमें कई बार शीर्ष ईरानी अफसर मारे भी गए हैं। इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर के एक प्रमुख सलाहकार ने न्यूक्लियर पॉलिसी में बदलाव की चेतावनी देकर मिडिल ईस्ट समेत पूरे विश्व के लिए चिंंता बढ़ा दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात महीनों से जारी इजरायल और हमास का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल कथित ईरान समर्थन प्राप्त आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करता रहा है। जिनमें कई बार शीर्ष ईरानी अफसर मारे भी गए हैं।
इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर के एक प्रमुख सलाहकार ने न्यूक्लियर पॉलिसी में बदलाव की चेतावनी देकर मिडिल ईस्ट समेत पूरे विश्व के लिए चिंंता बढ़ा दी है।
क्या ईरान बदलेगा परमाणु पॉलिसी?
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रमुख एडवाइजर कमल खर्राजी ने चिंता जताते हुए सुझाव दिया है कि अगर ईरान को इजराइल से खतरा महसूस होता है तो वह अपनी परमाणु रणनीति पर फिर से विचार कर सकता है। खर्राजी ने कहा,वर्तमान में हमारी परमाणु हथियार विकसित करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन अगर ईरान को इजरायल से अपने अस्तित्व को लेकर खतरा महसूस होता है, तो हमें अपने सैन्य दृष्टिकोण में बदलाव करना पड़ सकता है।
शांतिपूर्ण न्यूक्लियर पॉलिसी?
खर्राजी का बयान इस बात पर भी सवाल उठाता है कि ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को लेकर क्या कहता है।ईरान ने हमेशा यह कहता आया है कि उसकी परमाणु हथियार प्राप्त करने की कोई योजना नहीं है। पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु बम बनाने के लिए यह तकनीक चाहता है।
ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम लंबे समय से विवाद के केंद्र में है। इसके कारण उसपर कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।