Move to Jagran APP

Iran-Israel War: 'तुम्हारे दांत तोड़ देंगे', मिडिल ईस्ट पहुंचा 'बम वर्षक' तो ईरान ने US-इजरायल को दे डाली चेतावनी

Iran Israel War अमेरिका भी अब ईरान और इजरायल की लड़ाई में कूद पड़ा है और उसने ईजरायल के समर्थन में मिडिल ईस्ट में अपना बी-52 बमवर्षक तैनात कर दिया है। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी दोनों देशों को करारा जवाब देने की चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि हम दुश्मनों के दांत तोड़ देंगे।

By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 03 Nov 2024 01:36 PM (IST)
Hero Image
Iran Israel War ईरान की इजरायल को धमकी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Iran Israel War इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब अमेरिका भी इसमें कूद पड़ा है और उसने ईजरायल के समर्थन में मिडिल ईस्ट में अपना बी-52 बमवर्षक तैनात कर दिया है। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी दोनों देशों को करारा जवाब देने की चेतावनी दी है।

ईरान ने दी चेतावनी

इजरायली सेना (Iran Israel War) के हमलों के बाद ईरान ने उसे दांत तोड़ने वाली प्रतिक्रिया देने की बात कही है। यह बयान लेबनान में इजरायली कमांडो की कार्रवाई और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले आया है। उधर, अमेरिका ने खुलेआम इजरायल का समर्थन शुरू कर दिया है। 

दुश्मनों के दांत तोड़ देंगेः खामेनेई

खामेनेई ने कहा कि दुश्मनों, खासकर अमेरिका और इजरायल को ये बात पता होनी चाहिए कि उन्हें निश्चित रूप से दांत तोड़ने वाली प्रतिक्रिया मिलेगी। हिज्बुल्लाह और हमास का जिक्र करते हुए ईरानी लीडर ने कहा कि हम हर तरह से जवाब देंगे।

इजराइल की उत्तरी सीमा पर US का बमवर्षक तनाव

लेबनान में इजराइल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इसमें लगभग 2000 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि हिजबुल्लाह ने इजराइली क्षेत्र में रॉकेट दागे हैं, जिसमें हाइफा और तेल अवीव के पास सैन्य स्थलों पर हमले शामिल हैं। जवाब में, अमेरिका ने ईरान की ओर से आगे की आक्रामकता को रोकने की उम्मीद में इस क्षेत्र में बी-52 बमवर्षक तैनात किए हैं।

ईरान ने परमाणु हमले की दी धमकी

इजरायल के साथ तनाव को हवा देते हुए खामेनेई के एक शीर्ष सलाहकार कमाल खराजी ने ईरान की परमाणु क्षमता का भी जिक्र किया। खराजी ने कहा कि अगर हमें थोड़ा भी खतरा हुआ तो हम अपनी परमाणु नीति पर पुनर्विचार कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,

यदि अस्तित्व के लिए हमें कोई खतरा हुआ, तो हम अपने परमाणु सिद्धांत को संशोधित करेंगे हमारे पास हथियार बनाने की क्षमता है और इस संबंध में कोई समस्या नहीं है।

ईरान के हमले के बाद बढ़ा टकराव

हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच टकराव की शुरुआत 1 अक्टूबर को तब हुई जब ईरान ने कई मिसाइल हमले किए। इसके बाद इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायल के इस हमलों में कई ईरानी सैनिक मारे गए थे।

दूसरी ओर हमास के साथ जंग के बीच गाजा में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि उत्तरी गाजा में पोलियो टीकाकरण केंद्र पर मिसाइल हमले में चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए।